भोजपुर में चांदी थाना क्षेत्र के 36 नंबर महादेव घाट स्थित सोन नदी में डूबने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जिसमें एक महिला का शव बरामद हुआ जबकि दूसरी महिला का शव सोमवार की दोपहर बाद बहियारा के समीप से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया.
जानकारी के मुताबिक, मृतिका चांदी थाना क्षेत्र खनगांव गांव निवासी राम अयोध्या पासवान की 30 वर्षीय पत्नी वैजयंती देवी थी जबकि एक और मृतक महिला उसी गांव के मानो देवी, जो सिपाही पासवान की पत्नी है.
मृतिका के पति राम अयोध्या पासवान ने बताया कि दोनों रविवार की दोपहर दोनों महिलाएं झलास काटने गयी थी. उसी क्रम में दोनों महादेव घाट पर हाथ मुंह धोने लगी. उसी दौरान तेज धार की वजह से वैजयंती देवी बहने लगी. उसे बहता देख मानो देवी भी सोन नदी में कूद पड़ी और दोनों बह गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा
उसके बाद वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी, सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद ली लेकिन नाकामयाब हुए. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पता चला कि वैजयंती देवी का शव फरहंगपुर गांव में है तब परिजन वहां पर पहुंचे. पुलिस ने शव को रविवार की रात में पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल में भेजा, वही मानो देवी का शव थाना क्षेत्र के बहियारा सोन नदी से सोमवार को मिला.
आपको बता दूं कि यह घटना 8 मई को हुई, जिस दिन पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जा रहा था परंतु इन महिला के बच्चे का रो रो कर बुरा हाल था. मानो कुंअर को तीन बच्चे हैं. इनमे पुत्र आशीष कुमार, नैना कुमारी और निर्मला कुमारी है। इधर, वैजयंती देवी की मौत से, छह बच्चों से मां की ममता छिन गया.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.