बिहार के बक्सर जिले में एक मासूम की जान बाल बाल बची. बक्सर के बघेल गोला थाना अंतर्गत कोचरियाव में ढाई वर्षीय बच्चा गर्म दूध में जा गिरा. नाजुक स्थिति देखते हुए परिजनों द्वारा आरा के सदर अस्पताल लाया गया.
सूत्रों के मुताबिक, घायल बच्चा बक्सर निवासी निल कुमार का पुत्र ऋषभ कुमार है, जिसकी उम्र महज 2.5 वर्ष है. बच्चे की मां ने चूल्हे पर दूध गर्म करने के लिए रखा था. उसके बाद बच्चे की मां वहां से चली गई, लेकिन बच्चा खेल-खेल में दूध के पास पहुंच गया परंतु बच्चे को जरा भी भनक नहीं थी उसके साथ इतना बड़ा हादसा हो जाएगा और वह बच्चा गर्म दूध में जा गिरा. माता-पिता आनन-फानन में आरा के सदर अस्पताल ले आए, जिसके बाद अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चा गंभीर रूप से जख्मी है, जिसे ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.