भोजपुर के भलुहीपुर में घरेलू विवाद को लेकर बुधवार की सुबह एक आदमी ने अपने छोटे भाई की पत्नी पर तेजाब फेंक दिया, जिसके बाद महिला गंभीर रूप से झुलस गई. उसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में आरा के सदर अस्पताल भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने नाजुक स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया.
![]() |
फाइल फोटो |
पीड़िता के मुताबिक, भैंसुर उनसे हमेशा गाली गलौज करते रहता था, शराब पीकर लड़ाई भी करता था. उन्होंने आगे बताया कि भैंसुर पर जनवरी में इस बात को लेकर केस किया था और कुछ दिनों तक जेल में रहा था. बुधवार की सुबह घायल महिला सिलाई कर रही थी, अचानक भैंसुर ने उन पर तेजाब फेंक दिया. जेल जाने के कारण ही, मुझसे बदला लेने की चाह रहा था.