भारत

बिहार में तीन आईपीएस अधिकारी का तबादला, भोजपुर के नए एसपी बनें संजय कुमार सिंह

खबर शेयर करें

राज्य सरकार ने 3 आईपीएस अफसरों का तबादला किया, जिसमे भोजपुर के एसपी का भी तबादला हुआ है. भोजपुर के नए एसपी बने संजय कुमार सिंह, जो वर्तमान में मध विशेष अपराध विभाग में पुलिस अधीक्षक थे. अब वह जिला की कमान संभालेंगे, संजय कुमार सिंह आईपीएस विनय तिवारी की जगह लेंगे जो पिछले वर्ष से आरा के एसपी के रूप में कार्यरत थे. अब IPS विनय तिवारी मद्यनिषेद्य अपराध अनुसंधान विभाग, पटना में संजय कुमार सिंह की जगह पर काम करेंगे. वही, 2010 बैच की IPS अधिकारी धुरत सायली सावलाराम को पटना स्थित BSAP (बिहार स्टेट आर्म्ड फोर्स) का कमांडेंट बनाया गया है.


संजय कुमार सिंह के बारे में जानें, जो भोजपुर के नए एसपी बने

संजय कुमार सिंह एक प्रतिष्ठित आईपीएस अधिकारी है. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में अच्छे रैंक लाकर आईपीएस अफसर बनें. संजय कुमार सिंह 2012 बैच के अधिकारी है. उन्होंने अलग अलग क्षेत्र में काम किया है. उनके काम को देखते हुए सरकार ने भोजपुर का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया, साथ ही अतरिक्त प्रभार भी दिया गया है.


गौरतलब है, संजय कुमार सिंह को कमांडेंट सिरोही विशेष सशस्त्र पुलिस आरा का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *