दुर्घटना भारत

आरा: दुर्ग टोला में अज्ञात वाहन की ठोकर से, बुजुर्ग महिला जख्मी

खबर शेयर करें

तेजी से वाहन चलाने के चलते राहगीर परेशान हैं, वजह उन्हें डर लगा रहता है कि कहीं गाड़ी के चपेट में वह भी ना जाए. बड़े वाहन चलाने वाले ड्राइवर तो रोड को अपना घर मानते हैं, वे किसी की नहीं सुनते अपनी मनमर्जी चलाते रहते हैं. सरकार के द्वारा गाड़ियों में स्पीड गवर्नर मशीन लगाने के बावजूद गाड़ी को तेजी से चला रहे हैं. कई लोग की माने तो इस मशीन को नाम के लिए गाड़ियों में लगाया गया है, परंतु वो काम नहीं करता जिस कारण वो रोड पर तेजी से गाड़ी चलाने में कामयाब हो रहे हैं. भोजपुर में एक वाहन ने वृद्ध महिला को जबर्दस्त धक्का मार दिया, महिला वहीं पर गिर पड़ी.

बड़हरा के कृष्णगढ़ थाना अंतर्गत दुर्ग टोला में शौच करने जा रही वृद्ध महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई. स्थानीय नागरिकों ने वृद्ध महिला को आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया.


जानकारी के मुताबिक, वृद्ध महिला शत्रुघन यादव की पत्नी गंगोत्री देवी है जिसकी उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है. वाहन ने उन्हें जोर से धक्का मारा, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती हुई. डॉक्टरों ने गंगोत्री देवी को गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया. वही, परिवार वाले कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. आपको बता दूं कि वृद्ध महिला का accident मंगलवार की सुबह में हुआ.

लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *