तेजी से वाहन चलाने के चलते राहगीर परेशान हैं, वजह उन्हें डर लगा रहता है कि कहीं गाड़ी के चपेट में वह भी ना जाए. बड़े वाहन चलाने वाले ड्राइवर तो रोड को अपना घर मानते हैं, वे किसी की नहीं सुनते अपनी मनमर्जी चलाते रहते हैं. सरकार के द्वारा गाड़ियों में स्पीड गवर्नर मशीन लगाने के बावजूद गाड़ी को तेजी से चला रहे हैं. कई लोग की माने तो इस मशीन को नाम के लिए गाड़ियों में लगाया गया है, परंतु वो काम नहीं करता जिस कारण वो रोड पर तेजी से गाड़ी चलाने में कामयाब हो रहे हैं. भोजपुर में एक वाहन ने वृद्ध महिला को जबर्दस्त धक्का मार दिया, महिला वहीं पर गिर पड़ी.
बड़हरा के कृष्णगढ़ थाना अंतर्गत दुर्ग टोला में शौच करने जा रही वृद्ध महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई. स्थानीय नागरिकों ने वृद्ध महिला को आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया.