जीवन में कब किसकी मौत हो जाए कोई नहीं जानता, इसलिए इंसान को छोटी-छोटी खुशियों का आनंद लेना चाहिए क्योंकि वक्त का कोई ठीक नहीं है. आजकल तो अधिकतर मौतें, अप्राकृतिक हो रही है किसी को रोड पर पैदल चलते एसिडेंट हो रही है, तो कोई इंसान रोड पर गाड़ी चलाते वक्त बड़ी गाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे मौत हो गई. ऐसी ही घटना बिहार के भोजपुर जिले में हुआ, जहां पर बाइक सवार की मौत हो गई.
दोनो मृतक सरकारी स्कूल में टीचर थे
बुधवार की सुबह बाइक पर बैठे दो लोगों को ट्रैक्टर ने अपने चपेट में ले लिया. उदवंतनगर थाना अंतर्गत एकौना गांव के पास यह घटना घटित हुई थी, जहां पर तेजी से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा जिसमें दो लोगों की हुई मौत. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है.
बताया जा रहा है कि दोनों मृतक आरा के पवना क्षेत्र में सरकारी स्कूल में टीचर थे. एक का नाम राजेश कुमार है, जो उदवंतनगर थाना अंतर्गत भिलाई निवासी कामेश्वर प्रसाद के पुत्र हैं. वही, दूसरा मृतक का नाम राकेश कुमार है, जो संदेश के प्रतापपुर के रहने वाले हैं, उनका वह पैतृक गांव हैं. वे कई सालों से आरा के अनाईथ में रहते हैं. इस घटना को लेकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई दोनों को आरा सदर अस्पताल में लाया गया. परंतु डॉक्टरों ने दोनो व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. परिजनों ने न्याय की मांग की है जल्द से जल्द ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तारी की बात कही.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.