टेक्नोलॉजी

मोबाइल की बैटरी क्यों फूल जाती है, जानें इसका कारण वरना झेलनी पड़ेगी ये समस्या

खबर शेयर करें

दोस्तों, आज के समय में हर एक दूसरा इंसान स्मार्टफोन का यूज कर रहा है. करे भी क्यों ना, उन्हें बेहतरीन सुविधा जो मिल रही है. स्मार्टफोन में घर बैठे संसार में किसी व्यक्ति से इंटरनेट की मदद से बात कर सकते हैं यहां तक कि वीडियो कॉलिंग में बात कर सकते हैं. अगर आपको कहीं जाना है और उस जगह का लोकेशन नहीं पता है, तो गूगल मैप का सहारा ले सकते हैं यानी सब कुछ स्मार्टफोन से हो रहा है. लेकिन स्मार्टफोन चलाते वक्त इंसान कई गलतियां करता है, जिससे मोबाइल की बैटरी फूल जाती है. ऐसे और भी कई कारण है, जिससे मोबाइल की बैटरी फुल जाती है. तो चलिए जानते हैं, क्या है इसके उपाय और क्यों मोबाइल की बैटरी फूल जाती हैं.

स्मार्टफोन की बैटरी इस कारण फूल जाती है। Why your phone battery swells ?

सभी स्मार्टफोन की बैटरी भले ही लिथियम आयन से बनी होती है. लेकिन मोबाइल फूल ही जाता है, वजह गर्म होना. अगर आप एक साइंस के स्टूडेंट है तो इस बात को आसानी से समझ सकते हैं. मोबाइल की बैटरी के अंदर एनोड होता है और दूसरा कैथोड. जब स्मार्ट फोन को चार्ज में लगाया जाता तो स्मार्टफोन के मटेरियल के साथ केमिकल रिएक्शन होता है, जिससे गैस उत्पादित होता है. स्मार्ट फोन की बैटरी रैप्ड (wrapped) होने के कारण गैस अंदर ही रह जाती है. धीरे धीरे बैटरी का आकार बदल जाता है. परंतु लोग इस बात को नजरअंदाज करते हैं. उनका मानना है कि कंपनी वाले जानबूझकर खराब बैटरी पुट करते हैं, ताकि ग्राहक फोन से नया फोन खरीदे. परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, कोई कंपनी भला ऐसा क्यों चाहेगी कि उनका नाम खराब हो. हालांकि, कभी कभार बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के टाइम गलतियां हो जाती है, जिस कारण स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खराब हो जाती है.
इसका एक और कारण है ओवरचार्जिंग सभी लोग अगर आपने मोबाइल को ओवरचार्जिंग ना करें तो बैटरी की फूलने की समस्या से निजात पा सकते हैं. इसके लिए आपको ध्यान रखना होगा कि कि अगर आपका स्मार्टफोन चार्ज के दौरान ज्यादा गरम हो गया है, तो मोबाइल चार्ज से निकाल ले ताकि आपका मोबाइल ठंडा हो सके. गर्मियों में मोबाइल का हाल बेहाल रहता है, क्योंकि चार्जिंग के दौरान मोबाइल एकदम गरम हो जाता है, जिससे मोबाइल फटने के आसार होते हैं, इसलिए गर्मियों में मोबाइल का खास ख्याल रखें. एक बड़ी वजह यह भी है कि कई लोग ओरिजिनल चार्जर की जगह डुप्लीकेट चार्जर या दूसरी कंपनी के चार्जर का यूज करते हैं, जिससे मोबाइल की बैटरी खराब हो जाती है और बाद में देखेंगे कि आपका मोबाइल का बैटरी एकदम फुला हुआ है.
स्मार्टफोन चलाते-चलाते लोग की बैटरी डाउन हो जाती है. कई लोग तो जब तक मोबाइल की बैटरी स्विच ऑफ या 1% नहीं हो जाती, तब तक मोबाइल चलाते रहते हैं, यह सबसे बड़ी समस्या है. आमतौर पर इसे ‘डीप डिस्चार्ज’ कहा जाता है. कभी भी मोबाइल को इतना डिस्चार्ज कर चार्ज में नहीं लगाना चाहिए, वरना आपकी बैटरी जल्द ही खराब हो जाएगी.
कुछ लोग तो मोबाइल को रात में चलाते-चलाते बैटरी खत्म कर लेते हैं, जिस कारण उन्हें रात में मोबाइल को चार्ज में लगाना पड़ता है. परंतु इस तरह की गलतियां बैटरी के फूलने का कारण होती है क्योंकि अगर आप रात को मोबाइल चार्ज में लगा देते हैं तो बैटरी फुल जाती हैं और खराब हो जाती है. परंतु आजकल के स्मार्टफोन काफी स्मार्ट हो गए है. मोबाइल 100% चार्ज होते ही ऑटोमैटिक चार्जिंग होना बंद हो जाता है. परंतु कभी कभार अगर आपका स्मार्टफोन का ये सिस्टम काम न करें तो ज्यादा चार्जिंग की वजह से overheat हो सकती है और बैटरी फुल सकती है.

इस तरह से मोबाइल के फूलने जैसी समस्या को दूर किया जा सकता है

अगर आप भी स्मार्ट फोन की बैटरी के फूलने जैसी समस्या से तंग आ गए हैं और इसके उपाय के बारे में जानना चाहते हैं, तो नीचे ध्यानपूर्वक पढ़ें. हां, यह जानकारी थोड़ी बहुत ही अच्छी लगी होगी तो हर उस शख्स तक शेयर करें जो इस समस्या से परेशान है. वैसे आपको ऊपर पैराग्राफ में बहुत चीजें समझा दी गई है. अगर आप डायरेक्ट इस पैराग्राफ तक पहुंच गए हैं, तो कृपया पहले उसे पढ़ें.
 
1. अगर हो सके तो अपने स्मार्टफोन को फुल चार्ज की जगह 80% से 90% तक ही चार्ज करें, जिससे आपकी बैटरी की लाइफ बढ़ जाएगी.
2. मोबाइल चार्जिंग के वक्त फोन का यूज ना करें, वरना यह आपकी बैटरी के लाइट को बिगाड़ सकता है और स्वेलिंग जैसे समस्या पैदा हो सकती है. कई लोगों को देखा गया है कि मोबाइल चार्जिंग के वक्त फोन पर घंटों बात करते रहते हैं. अगर आपका जरूरी कॉल है तो थोड़ा चार्ज करके, मोबाइल के प्लग से चार्जर को निकाल दे. उसके बाद ही मोबाइल का इस्तेमाल करे.
3. फोन चार्ज करते वक्त मोबाइल डाटा को बंद कर दे ताकि फोन चार्जिंग वक्त जल्दी मोबाइल गरम न हो.
4. स्मार्टफोन में लोग एक से एक कवर लगा रहे हैं, लेकिन यह कवर प्लास्टिक मटेरियल से बनी होती है जो चार्जिंग के टाइम जल्दी गर्म हो जाती है, यह भी एक महत्वपूर्ण कारण है. अगर आपकी मोबाइल चार्जिंग करते वक्त मोबाइल कवर लगाकर चार्ज कर रहे हैं तो यह आपकी बहुत बड़ी गलती है. अगर आप आलसी इंसान है तो इसका एक और उपाय है आप अपने फोन को वैसे जगह पर रखें, जहां पर मोबाइल जल्दी गर्म ना हो कहने का तात्पर्य है कि ठंडी जगह पर रखे(जैसे ऐसी वाले रूम में) कई लोगों के पास AC की व्यवस्था नहीं हो तो टाइल्स के सर्फेस पर मोबाइल को रख दे और चार्जिंग में लगा दे ताकि आपके मोबाइल का बैटरी ज्यादा दिन तक चले.
5. मोबाइल फोन का यूज करते समय, अनावश्यक तरह के एप्लीकेशन मोबाइल में चलते रहते हैं, जिससे आपकी बैटरी जल्दी डाउन हो जाती है. उस ऐप को ही रखे, जिसे आपको जरूरत हो. फालतू के ऐप को uninstall कर दे, वरना मोबाइल की बैटरी जल्दी खराब हो जाएगी और बैटरी फूलने जैसी समस्या झेलनी पड़ेगी.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *