भोजपुर जिले के कोइलवर थाने अंतर्गत हरहगी टोला में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने किशोर को गोली मार दी, जिसके बाद परिजनों द्वारा आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जख्मी किशोर की उम्र 16 वर्ष है
जानकारी के अनुसार, घायल किशोर कोइलवर थाना के हरहंगी टोला निवासी मनोज राय का 16 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार है, जिसको मंगलवार की रात तकरीबन 2 बजे अपराधियों ने हाथ में गोली मार दी. किशोर जोर जोर से चिल्लाने लगा, जिसके बाद उसके परिजन सदर अस्पताल में भर्ती किए
किशोर के चाचा राकेश कुमार यादव ने बताया कि “जब मैं कल रात में घर के दरवाजे में सोया था तभी बाइक पर तीन युवक आए और नाम पता पूछने लगे, जब मैंने पूछा कि ‘तुम लोग कौन हो’ तो वह भागने लगे. जब मैंने उनका पीछा किया, उस दौरान मेरा भतीजा बोला की ‘गोली लग गई’. उसके बाद मैने थाना प्रभारी को कॉल लगाया और इस बात की जानकारी दी. थाना ने कहा की आप जल्द से जल्द अस्पताल ले जाए, तब मैने अपने भतीजे को आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया.”
नाच देखने के दौरान किशोर के साथ विवाद हुआ था
सूत्रों के मुताबिक, कोइलवर के बभनौली गांव में तिलक समारोह में नाच का आयोजन किया गया था, जहां पर आनंद कुमार भी ना देख रहा था तभी कुछ लोगों के साथ उसका झगड़ा हो गया, जिसके बाद वह घर लौटा. रात के तकरीबन 2:00 पर हरहंगी टोला में अपराधियों ने उसके चाचा से नाम पता पूछा और जब चाचा ने पूछा कि तुम कौन हो. उन्होंने जवाब नहीं दिया और भाग गए तभी अचानक आनंद जोर से चिल्लाया, ‘गोली लग गई’. उसके बाद परिजनों द्वारा आरा के सदर अस्पताल में बुधवार की सुबह लगभग 3:00 बजे भर्ती किया. बताया जा रहा है कि आनंद को बाएं हाथ में गोली लगी है. गोली उसके हाथ में आर पार हो गई है. अब पुलिस इस बात की पता लगाने में जुट गई है, आखिर किन लोगों ने आनंद को गोली मारा.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.