भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पास अनियंत्रित वाहन ने भाई बहन को मारी ठोकर, जिसके बाद युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. वही, मौके पर बहन की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.
जानकारी के अनुसार, दोनों सगे भाई बहन थे. रविवार की शाम में यह घटना घटी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि भाई का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है, जल्द ही ड्राइवर पुलिस के शिकंजे में होगा.
सूत्रों के मुताबिक, मृतिका तरारी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव वार्ड नंबर 6 निवासी राजेश ठाकुर के 40 वर्षीय पत्नी राजकुमारी देवी थी, जिसकी रविवार की शाम को मौत हो गई. मृतिका के भतीजे पप्पू ठाकुर ने बताया कि रविवार की शाम चाची अपने भाई संजय कुमार के साथ बाइक पर बैठकर दवा लेने रोहतास जिले के बिक्रमगंज के पास जा रही थी तभी पीछे से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
ये भी पढ़ें–