भोजपुर जिले के बिहिया स्टेट हाईवे पर चौरस्ता के पास बोलेरो ने भाजपा नेता के पुत्र को टक्कर मार दी, घटना स्थल पर हुई मौत. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही बिहिया थाना इंचार्ज अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

|
सांकेतिक तस्वीरें |
मृतक की उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है
जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के तेहरा गांव निवासी कुलभूषण श्रीवास्तव का 24 वर्षीय पुत्र सन्नी रंजन श्रीवास्तव उर्फ राहुल था. मृतक के पिता कुलभूषण श्रीवास्तव भाजपा के वाणिज्य मंच के जिला उपाध्यक्ष है.
मृतक के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा
कुलभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि “उनका बेटा किसी काम के लिए अपने गांव से बिहिया ब्लॉक जा रहा था. उसी दरमियान बिहिया चौरस्ता झंझरिया पुल के पास बोलेरो ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना भयानक था कि बाइक से उछल कर जमीन पर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई.”
उन्होंने आगे बताया कि “वह किसी काम के लिए आरा के डीएम ऑफिस आए हुए थे उन्हें पता चला कि सनी का एक्सीडेंट हो गया. उसके बाद जल्दबाजी में बिहिया चौरस्ता पहुंचे और देखा कि सन्नी इस दुनिया को छोड़ कर चला गया.”
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.