पति पत्नी का रिश्ता जीवन भर साथ रहने का होता है, परंतु यह रिश्ता ज्यादा दिन टिक नहीं पा रहा है, वजह आपसी झगड़े जो उनके रिश्ते के बीच में दरार पैदा करती है. ऐसा ही हाल बिहार के भोजपुर जिले में हुआ है, जहां पर एक पति पत्नी के बीच झगड़ा हो गया परंतु यह झगड़ा मातम में तब्दील हो गया. जी हां, एक पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से हत्या कर दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम किया.
दरअसल, भोजपुर के बड़की हड़दिया में पति पत्नी के बीच हुए झगड़े में, पति ने जोश में आकर अपनी पत्नी का कुदाल से मारकर हत्या कर दिया. इस घटना के बारे में जानकारी स्थानीय पुलिस को पहुंची. पुलिस ने इस घटना के बारे में अगल-बगल लोगों से पूछा, उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा पुलिस. जांच के बाद आरोपी पति को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी.
पुलिस के अनुसार, घटना की रात वीरेंद्र मुसहर पड़ोस में एक तिलक समारोह में गया हुआ था. देर रात जब वह लौटा तो पत्नी घर में नहीं थी. खोजबीन करने पर दूसरे के घर में पत्नी के होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पति एकदम गुस्सा हो गया और पत्नी की जान ले ली. आपको बता दूं कि चांदी थाना के भगवतपुर निवासी सुनैना की शादी सात साल पहले वीरेंद्र से हुई थी. सुनैना के एक पुत्र व एक पुत्री है.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.