भारत

राकेश महाराणा सिंगर के बारे में जानें, जो छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं

खबर शेयर करें

Monday motivation:

किसी ने सच ही कहा है बूंद बूंद से तलाब भरता है, ठीक इसी प्रकार अगर इंसान लगातार अपने गोल पर थोड़ी थोड़ी भी मेहनत करें तो एक न एक दिन अपने गोल पर पहुंच जाएगा. चाहे आपका लक्ष्य कितना भी बड़ा क्यों ना हो अगर आप अपने लक्ष्य के प्रति सच्ची ईमानदारी बरतते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. 21वी सदी में भारत में आबादी इतनी बढ़ गई है, जिस कारण युवाओं को किसी भी फील्ड में जाने के लिए बहुत परिश्रम करना पड़ रहा है. चाहे आप एक क्रिकेटर बनना चाहते हो या सिंगर. हां, सिंगर पर याद आया कि छत्तीसगढ राज्य में जिस तरह ‘बचपन का प्यार भूल जाना ना रे’ गाने का सहदेव फेमस हुआ. उसी प्रकार एक और गाने का वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक युवक अपनी गायकी से लोगो इंप्रेस कर रहा है. आइए जानते हैं, इस युवक के बारे में.

 

राकेश महाराणा सिंगर की कहानी, उन्हीं की जुबानी

राकेश महाराणा एक प्लेबैक सिंगर है. उनका जन्म मूल रूप से छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के चिरिमीरी जगह पर 9 फरवरी 2001 को हुआ था. उनके पिता का नाम सुदर्शन महाराणा है और माता का नाम गीतांजलि महाराणा है उनके दो बहनें और एक भाई है, सभी उनसे बड़े हैं.

 
उन्होंने शुरुआती पढ़ाई लिखाई सरकारी स्कूल से की है 10th और 12th की पढ़ाई भी छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल से की है और अच्छे नंबर से पास भी हुए. उसके बाद वर्ष 2020 में बीएससी में गवर्नमेंट लाहिरी पीजी कॉलेज चिरिमीरी में एडमिशन कराया और अभी थर्ड ईयर में है, साथ ही वह पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर रहे हैं.
 
वे बहुत ही मेहनती इंसान है. वे पढ़ाई करने के साथ-साथ अपने सिंगिंग को भी समय देते हैं ताकि उनका सिंगर बनने का सपना अधूरा ना रहे. अगर उनकी दिनचर्या का बात करें तो सुबह से लेकर रात तक अपने कामों में व्यस्त रहते हैं, ना ही किसी से बात करने का समय मिलता है और ना ही बाहर घूमने जाते हैं. वह बाहर तब जाते हैं जब उन्हें कॉलेज जाना हो. 
 
राकेश बताते हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ पापा का बिजनेस भी देखना पड़ता है जब हमारी टीम ने उनसे पूछा कि आपको अपने सिंगिंग पर ज्यादा फोकस करना चाहिए. इसके संदर्भ में कहते हैं कि “मैं पापा का बिजनेस दिनभर नहीं संभालता, कुछ ही घंटे काम करता हूं अगर मैंने काम नहीं किया तो घर में आर्थिक स्थिति चरमरा जाएगी, जिस कारण मुझे करना पड़ता है. उन्होंने आगे कहा– “पापा बिजनेस को चलाते हैं साथ ही भैया भी बिजनेस को देखते रहते हैं जब वे नहीं रहते हैं, तो मुझे काम करना पड़ता है.”
 

उनका youtube चैनल भी है

 
हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘मेरे महबूब कयामत होगी’ गाना गया था. कई लोगों ने उनके गाने को देखा, उनका यह गाना वायरल हो गया है. वे अपने चैनल पर कई सॉन्ग आते रहते हैं और लोगों के दिलों में बसते जा रहे हैं. आपको जानकारी के लिए बता दूं कि उनके चैनल का नाम rk rk music rock है.
 

कैसे हुई सिंगिंग की शुरुआत ?

राकेश बचपन से ही गाने गुनगुनाते रहते थे परंतु उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि सिंगिंग ही उनका पैशन बन जाएगा उन्होंने उज्जवल खबर से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें 9वीं क्लास में सिंगिंग को अपना पैशन बना लिया था और इसके लिए वे लगातार मेहनत करते रहे. उन्हें जब भी टाइम मिलता है अपने गिटार के साथ हिंदी गाने गाते रहते हैं.
 
राकेश महाराणा को पूरा कोरिया जानने लगा है. वे अपने जिले में कई कार्यक्रम में जाते हैं और अपने सुरों से लोगों को मन मोह लेते हैं. हाल ही में उन्होंने चित्रगुप्त महोत्सव में कार्यक्रम किया था, जहां पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचे थे. अब वह दिन दूर नहीं है जब पूरा भारत उन्हें सिंगर के तौर पर पहचानेगा.
 
मुझे उम्मीद है आपको यह कहानी अच्छी लगी होगी. इसी तरह की प्रेरणादायक कहानी जानने के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे और हो सके तो अपने दोस्तों के साथ भी इस कहानी को साझा करें.
 

ये भी पढ़ें –

मिठाई की दुकान से, कैसे बन गए आरा शहर के सबसे रईस इंसान

बिस्मिल्लाह साहब के जीवन के बारे में एक ऐसा किस्सा, जिसे शायद कम ही लोग जानते होंगे


खबर शेयर करें

One Reply to “राकेश महाराणा सिंगर के बारे में जानें, जो छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *