हर एक मनुष्य के जीवन में ऐसा दौर भी आता है, जिससे वह सच्चा प्रेम करता है. उससे एक बार नफरत का भी सामना करना पड़ता है. यह नफरत कहां से शुरू होती है, छोटी-छोटी बातों के लिए कर तू तू मैं मैं करना, मैं सही तुम गलत. परंतु यह छोटी-छोटी बातें ही आपके प्यार में बाधा बनने का काम करती है, जिसे हम ‘नफरत का बीज’ कहते हैं. अगर आप भी ऐसे ही दौर से गुजर रहे हैं. अगर आपका प्रेमी या प्रेम आपसे नाराज हो गया है, मतलब नफरत करने लगा है और आप चाहते हो वह नफरत को भुलाकर आपसे फिर से प्यार करने लगे, तो आपके लिए यह पोस्ट वरदान साबित होने वाली है. नफरत को प्यार में कैसे बदलें, आइए जानते हैं.
सबसे पहले आपको अपने प्रेमी या प्रेम को नफरत भुलाने के लिए यह काम अवश्य करना होगा. उसके लिए आपको उस व्यक्ति के पास कॉल करना होगा, जिससे आप प्रेम करते हो. अगर वह आपसे बातचीत नहीं करना चाहता है और नंबर को ब्लॉक कर दिया है तो सोशल मीडिया अकाउंट से बातचीत करने की कोशिश करें क्योंकि बातचीत ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे आप अपने प्यार को फिर से मना सकते हैं. अगर सभी जगह ब्लॉक कर दिया है तो अपने फ्रेंड के मोबाइल से बातचीत करने की कोशिश करें और अगर आपका दोस्त दूर रहता है तो उससे बोले की आपके प्रेमी के पास कॉन्फ्रेंस करे. अगर आपका प्रेमी बातचीत के लिए राजी हो जाता हैं तो अपनी बातों को स्टार्ट कीजिए. ध्यान रखें ऐसी बातों को वापस ना लाएं, जिससे नफरत पनपे. वैसे भी आपके प्रेमी को क्या पसंद है क्या पसंद नही है इस बात को आप भलीभांति जानते है, इसलिए उसी बात को अपनी बातचीत में शामिल करें, जिससे आपका प्रेमी या प्रेम पसंद करता हो और हो सके तो रो–रो कर भी अपनी बातों से प्रसन्न कर सकते हैं. इससे आपके बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग बनेगी. मनोविज्ञान भी इस बात को मानता है की अगर किसी मनुष्य को मनाना हो तो उससे तुरंत बातचीत करना जारी कर दे.
इसी प्रकार की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.