तिलक समारोह से लौट रहे युवक सड़क हादसे के हुआ शिकार, गंभीर हालत में आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टरों ने इलाज किया.
सासाराम के अगरेर थाना अंतर्गत विषैणी गांव निवासी मोतीलाल चौधरी के पुत्र बाबूराम चौधरी है, जिसकी सोमवार की देर रात तिलक समारोह से लौटने के दरमियान एसिडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की चपेट में बाबूराम आ गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसके बाद आरा के सदर अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया.