भोजपुर के टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा पुल के समीप, शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला जिससे उसकी मौत हो गई. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार, मृतक टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला निवासी मोहम्मद कुर्बान का 22 वर्षीय पुत्र बबला था. मृतक शुक्रवार की शाम को बाइक से चाय पीने के लिए धरहरा की ओर जा रहा था, तभी अचानक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था तभी युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. इसके बावजूद पुलिस ने सदर अस्पताल लाया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराया. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वही, पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी को जल्द पकड़ कर गिरफ्तार किया जाएगा.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.