सेलिब्रिटी की शादियां की खबर, सब जगह पता चल जाती है जिसके बाद लोग उन शादियों को देखने की कोशिश करते हैं. लेकिन आज हम जिस शख्स की चर्चा करेंगे, वह कोई सेलिब्रिटी नहीं है सिर्फ आम आदमी है. यह शख्स अपने ही हाइट की महिला से शादी कर लिया. बिहार में यह शादी का जोड़ा काफी सुर्खियां बटोर रहा है, वजह उनकी हाइट है.

|
Image source: jagran |
बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में एक अनोखी शादी हुई, जहां पर बिना आमंत्रण के लोग पहुंच गए और साथ में शादी जोड़े के साथ सेल्फी लेने लग गए. परंतु स्टेज इतना खचाखच भरा हुआ था कि किसी को सेल्फी लेने को मिली और किसी को खाली हाथ लौटना पड़ा, परंतु लोग इस शादी जोड़े का चेहरा देख पाया.
दूल्हे की हाइट 36 इंच और दुल्हन की हाइट 34 इंच है
यह जोड़ा काफी सुर्खियां बटोर रहा है. यह अनोखी शादी नवगछिया के पास हुई, जहां पर इस युवक व युवती ने सात फेरे लिए. आपको बता दूं कि दूल्हे की उम्र 26 वर्ष है, जिसका नाम मुन्ना भारती है. मुन्ना भारती नवगछिया के मसारू निवासी बिंदेश्वरी मंडल का पुत्र है. उसकी हाइट महज 36 इंच यानी 3 फीट है. वही, दुल्हन की उम्र 24 वर्ष है, जिसका नाम ममता कुमारी है. ममता कुमारी अभिया बाजार निवासी किशोरी मंडल उर्फ गुजो मंडल की पुत्री है. ममता की हाइट बहुत कम है. बताया जाता है कि ममता दूल्हे से 2 इंच छोटी है यानी 34 इंच.
शादी में आए सभी लोग यही कह रहे थे कि ईश्वर ऊपर से जोड़ियां बना कर भेजता है, फिर से ईश्वर ने एहसास करा दिया. जब दूल्हा दुल्हन की शादी हो रही थी तो डीजे में अधिकतर यही गाना बजाए जा रहा था “रब ने बना दी जोड़ी.”
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.