बिहार के आरा के सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में गुरुवार को एक नवजात शिशु की मौत के बाद हड़कंप मच गया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और की घंटो तक सुरक्षाकर्मी से भिड़ते दिखे, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरा के नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव निवासी अनिल कुमार की पत्नी प्रतिमा देवी को बुधवार को ऑपरेशन के बाद, लड़का पैदा हुआ था. परंतु गुरुवार की दोपहर के टाइम में नवजात शिशु की मौत हो गई, जिसके बाद परिजन डॉक्टर पर गुस्सा हो गए और सुरक्षाकर्मी से लड़ने लगे. सुरक्षाकर्मी को गंभीर चोट लगी साथ ही नवजात शिशु के परिवार को भी चोटे लगी. उसके बाद मौके पर टाउन थाना पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली.
वही नवजात शिशु के चाचा जैकी समय ने बताया कि “गुरुवार को 12:00 बजे तक बच्चा स्वस्थ था परंतु कुछ घंटे बाद दुकान पर समान लेने चले गए थे, जिसके बाद मेरे पास कॉल आया और बताया गया कि बच्चा की मृत्यु हो गई.” उन्होंने आगे बताया कि “यह सब डॉक्टर और नर्स की लापरवाही है जिस कारण मौत हो गई. मैंने नर्स को बताया कि बच्चा नहीं बोल रहे हैं, परंतु मोबाइल में व्यस्त थी और कुछ जवाब नहीं दिया.”
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.