खेसारी लाल यादव भोजपुरी के चहीते स्टार है. उन्होंने भोजीवुड में अलग ही पहचान बना ली है. वे मूवीस में एक्टिंग के साथ सुरीले गाने गाकर फैंस को प्रसन्न करते हैं. इनके गाने इतने देखे जाते हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि उनका हर एक गाना यूट्यूब पर टॉप टेन पोजीशन पर trend करता है.
खेसारी लाल यादव का खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जहां पर अपनी मूवीस के सॉन्ग अपलोड करते रहते हैं. उनके चैनल का नाम khesari music world है, जहां पर 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है. हाल ही में उन्होंने अपने चैनल पर गाना अपलोड किया था. उस गाने का नाम ‘दुरे रही राजा जी’ है. वे महीने में लगभग 4 से 5 गाने के वीडियोस अपलोड करते हैं. उनकी हर एक वीडियोस मिलियन में जाती है और जाएगी भी क्यों ना भोजपुरी के जानेमन एक्टर व सिंगर है.
खेसारी लाल यादव का यह गाना काफी वायरल हो रहा है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने अकेले ही गाया है. ‘दूरे रही राजा जी’ को अखिलेश कश्यप और संतोष राजा ने लिखा है. वही, म्यूजिक डायरेक्टर और वीडियो डायरेक्टर ए बी गुप्ता आशीष सत्यार्थी है और भी कई लोगों ने इस गाने को बनाने में मदद किया है.
आपको जानकारी के लिए बता दूं कि आप इस गाने को youtube music के अलावा wynk, resso, apple music, amazon music, spotify, gaana, jio saavn पर भी सुन सकते हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.