भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के भलुनी गांव में गुरुवार की शाम, पैसे के विवाद को लेकर एक महिला ने खुदकुशी करने का प्रयास किया, जिसके बाद आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
महिला ने अपने देवर को 9000 रुपए कर्ज दिया था
जानकारी के अनुसार, महिला नारायणपुर थाना क्षेत्र के भलुनी गांव निवासी सुरेंद्र यादव की 28 वर्षीय पत्नी पूनम देवी है. महिला के पति सुरेंद्र यादव गुजरात के अहमदाबाद में प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं.
सुरेंद्र यादव ने कहा कि उनकी पत्नी ने उनके छोटे भाई को 9 महीने पूर्व ₹9000 कर्ज के रूप में दिया था, जब वह फोन पर बकाया मांग रही थी तभी उसके भाई ने कहा कि मैं पैसा नहीं दूंगा. इसी बात को लेकर पूनम देवी गुस्सा हो गई जिसके बाद साड़ी का फंदा कुंडी में लगाया और लटक गई. जैसे ही सुरेंद्र यादव ने देखा अपनी पत्नी को जल्दी से नीचे उतारा, जिसके बाद गंभीर स्थिति को देख आरा सदर अस्पताल लाए. आरा सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उचित इलाज किया जा रहा है.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.