भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के बबुरा बांध पर स्थित महुई घाट के समीप मंगलवार की शाम पैदल जा रहे किशोर को अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी जिसके बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरातफरी का आलम रहा. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया.
मृतक किशोर की उम्र 17 वर्ष है
सूत्रों के मुताबिक, मृतक किशोर कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी शंकर राम का 17 वर्षीय पुत्र सोना लाल है. मृत किशोर के परिजन ने बताया कि वह मंगलवार की शाम को कोइलवर थाना क्षेत्र के हरहंगी टोला स्थित बालू खदान में गया था. जब वह पैदल वापस घर लौट रहा था, उसी दौरान बबुरा बांध स्थित महुई घाट के समीप अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आपको जानकारी के लिए बता दूं कि मृतक मजदूर था, जबकि उसका भाई अभी पढ़ाई करता है.