जुर्म भारत

आरा: शादी का कार्ड बांटने गई युवक को बेरहमी से पीटा गया, हुई मौत

खबर शेयर करें

‘शादी’ जीवन का वह पल होता है, जिसे हर मनुष्य यादगार बनाना चाहता है, लेकिन शादियां भी भाग्य के कारण ही, पूरी विधि विधान से हो पाती है, वरना किसी किसी के तो शादी के समय ऐसी बाधा आ जाती है, जिस कारण उन्हें बीच में शादी छोड़कर जाना पड़ता है. परंतु कइयों के तो शादी से पहले ही राहु–केतु का चक्र चलने से कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है, जिस कारण शादी टूट जाती है. बिहार के भोजपुर जिले से ऐसी खबर सामने आई है, जहां पर एक युवक की शादी होते होते रह गई और इस दुनिया को छोड़ कर चला गया. आइए जानते  हैं, इस युवक के साथ ऐसा क्या हुआ, जिस कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

मृतक की 3 दिन बाद शादी होने वाली थी

सूत्रों के मुताबिक, मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवासी प्रेम नाथ यादव का पुत्र रवि यादव था, जिसकी उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है. आपको बता दें कि मृतक राजेश यादव का 9 मई को तिलक था और 15 मई को बारात था. लेकिन रवि यादव को जरा भी अंदाजा नहीं था कि लोग उनकी शादी की जगह, उनके दाह संस्कार में शामिल होंगे.

मृतक के पिता ने घटना के बारे में जानकारी दी

पिता प्रेम नाथ यादव ने बताया कि “रवि ने गांव के एक युवक को 15 हजार रुपये दिए थे. परंतु उस युवक ने पैसे देने से मना कर दिया था और कई बार रवि के साथ मारपीट भी किया था उन्होंने युवक के खिलाफ f.i.r. भी की थी. शुक्रवार की देर शाम रवि कुमार अपनी शादी का कार्ड बांटने कुल्हड़िया गांव गया था.”

आरोपियों ने उसका पीछा करते हुए मौके का इंतजार किया और चारों तरफ से घेर कर उसकी पिटाई कर डाली, जिसके बाद उनके परिजन, आरा सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. परंतु सदर अस्पताल में मौत हो गई. टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया.

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ

मृतक की मां सरस्वती देवी का रो रो कर बुरा हाल है और उन्हें समझ में नहीं आ रहा, उनके जिगर का लाल इस दुनिया से चला गया. रवि अपने भाई बहनों में सबसे बड़े थे. उनकी दो छोटी बहने है, जिनका नाम रीमा कुमारी और सीमा कुमारी है. उनके छोटे भाई का नाम कवि कुमार है. भाइयों और बहनों को भी विश्वास नहीं हो रहा की उनके भईया इस दुनिया को छोड़कर चले गए.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *