भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के नरबीरपुर गांव में मंगलवार की रात में दरवाजे पर नाचने के विवाद को लेकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया जिसके बाद इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर युवक का इलाज कराया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, जख्मी युवक चांदी थाना क्षेत्र के नरबीरपुर गांव निवासी रामकिशोर राम का 18 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार है, जिसकी उक्त युवकों द्वारा पिटाई कर दी गई.
रजनीश कुमार ने बताया कि मंगलवार की उनकी बहन की शादी थी. जब उसके दरवाजे पर बाराती आया, तभी गांव के युवक उसके दरवाजे पर नाचने लगे. जब उसने उन्हें नाचने से मना किया, तो उसके बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद उक्त युवकों ने रजनीश की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने रजनीश को आरा सदर अस्पताल ले आए, जहां पर रजनीश कुमार का इलाज चल रहा है. हालांकि, रजनीश ने यह भी बताया कि जिन युवकों ने उन पर हमला किया, उनसे कई दिनों से विवाद चल रहा है.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
ये भी पढ़ें–
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.