पिछले दिन यानी मंगलवार को आरा के केजी रोड में एक युवक का शव मिला था, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंची थी और शव के बारे में जानकारी लेनी शुरू कर दी.
मृतक नगर निगम में संविदा सफाईकर्मी था
बताया जा रहा है कि जिस युवक का शव केजी रोड में मिला था, वह गश्त खाकर गिर पड़ा था, जिस कारण मौत हुई. परंतु परिजन इस बात को अस्वीकार कर रहे हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वही, आपको बता दूं कि शव की पहचान आरा के ऊपर बीच के पास रहने वाले मुन्ना राय के पुत्र राहुल कुमार के ग्रुप में कोई है जो आरा नगर निगम का संविदा सफाई कर्मी था.