सूत्रों के मुताबिक, युवक की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है जो मोहम्मद जमीद का पुत्र मोहम्मद मोनू है. मृतक का बड़ा भाई भी है, जिसका नाम मोहम्मद सोनू है.
आरा के टाउन थाना स्थित अबरपुर मोहल्ले में चैता मंदिर के समीप एक युवक को हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद परिजन आनन फानन में बाइक के द्वारा अस्पताल लाए परंतु घायल युवक की रास्ते में ही मौत हो गई.
मृतक के बड़े भाई मोहम्मद सोनू ने बताया कि मोनू शादी समारोह में जाने के लिए घर से रोड पर लिफाफा लाने के लिए निकला था परंतु तीन की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके बाद अस्पताल लाने के द्रव्यमान रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
वहीं मृतक के पिता के अनुसार, मोनू अपनी मां से ₹500 मांगा और बाजार से लिफाफा लेने के लिए चल दिया था ताकि वे अपने मोहल्ले में शादी अटेंड करें लेकिन कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसके बाद रात 10 बजे फोन किया गया, परंतु मोनू को रास्ते में ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना इंस्पेक्टर रामविलास चौधरी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. हालांकि, यह घटना क्यों घटी है इसके पीछे कोई आपसी रंजिश थी या फिर कुछ और. मौत के बाद आक्रोशित परिजन ने सड़क जाम किया और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कही उनके साथ कई संगठन शामिल रहे और मोनू को न्याय देने के लिए बात कही.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.