“संगत से गुण होत है, संगत से गुण जात” यह कहावत तो सुनी होगी. अगर व्यक्ति खराब संगति में पड़ जाए तो उसका जीवन नर्क बन जाता है, वही व्यक्ति अच्छी संगत कर ले तो जीवन स्वर्ग हो जाता है. परंतु इस कलयुग में अच्छी संगत आपको कम ही देखने को मिलेंगे, चारों तरफ सिर्फ नकारात्मक व्यक्ति मिल रहे हैं, जिस कारण व्यक्ति का दिमाग वैसा ही विकसित हो जा रहा है. मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि बिहार के एक लड़के ने बुरी संगत में आकर, चोरी की घटना को अंजाम दिया. उस लड़के का नाम नीरज कुमार है, जिसने अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की. आइए जानते हैं, पूरा मामला.
बिहार के भोजपुर जिले के संदेश थाना अंतर्गत भटौली ग्राम के दो लड़कों ने बाइक चोरी की. एक का नाम नीरज कुमार उर्फ बिट्टू और दूसरा सुबोध कुमार है. हालांकि, तीसरे लड़के का भी नाम सामने आ रहा है, उसने चोरी तो नहीं की परंतु चोरी हुई बाइक खरीदने जा रहा था. लेकिन पुलिस ने धर दबोचा. सूत्रों के मुताबिक, तीन मोटरसाइकिल चोरी की थी, जिसमे से दो बाइक बरामद हुआ. तीनो लड़कों को संदेश थाना प्रभारी ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद 4 मई यानी बुधवार को आरा जेल भेजा गया.
नीरज कुमार के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि उनका लड़का चोरी कैसे कर सकता है. आपको बता दूं कि नीरज बचपन से ही होशियार छात्र था. बचपन में दिल्ली में माता-पिता के साथ रहकर पढ़ाई करता था, परंतु उसकी माता गांव में रहने लगी और पिता ने उसे दिल्ली ले जाने से मना कर दिया. लेकिन नीरज खराब संगति का शिकार हुआ और बाइक चोरी जैसी घटना को अंजाम दिया.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.