भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में खेत में मवेशी चराने के विरोध करने पर युवक की जमकर पिटाई की गई, जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घायल युवक की उम्र 32 वर्ष है
जानकारी के अनुसार, जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी दिनेश्वर यादव का 32 वर्षीय पुत्र सत्यदेव यादव है, जिनकी मंगलवार को उक्त लोगों द्वारा पिटाई कर दी गई.
सत्यदेव यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से कुछ युवक द्वारा उनके खेत में मवेशी चरा रहे थे, जिसके बाद उन्होंने कई बार मना किया परंतु वे नहीं माने. लेकिन मंगलवार की सुबह वे लोग सत्यदेव पर हमला कर दिया, जिसके बाद वे गंभीर रूप से गिर पड़े. परिजनों द्वारा आरा के सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
ये भी पढ़ें–