भारत में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. सभी जगह कुछ चंद लोगों की वजह से, डिपार्टमेंट का नाम खराब होता है. यही हाल जमीन का भी है, सरकारी रेट में जमीन का भाव कुछ होता है और बेचा कुछ रेट में जाता है. आप देखेंगे तो पाएंगे कि भारत के हर एक कोने में ऐसा होता है, परंतु आजकल की मीडिया इस बात को उजागर नहीं करती, सिर्फ और सिर्फ उन्हीं खबर को छापती है, जिससे सरकार की छवि खराब ना हो. उज्जवल खबर एकमात्र ऐसा मीडिया चैनल है, जो समाज में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने की कोशिश करती है.
बिहार की राजधानी पटना में देखेंगे की जमीन का भाव करोड़ों में है, पर वास्तव में इसका सरकारी रेट बहुत कम है. पटना में लोगों को जमीन खरीदने में समस्या हो रही है, इसका मेन वजह भारी कीमत है. अगर कोई जमीन को एक करोड़ में बेच रहा है, तो उसका सरकारी रेट 8–10 लाख रुपए होगा, लेकिन सरकार इस बात पर ध्यान नहीं देती है. मेरा तो यही मानना है कि अगर जमीन करोड़ों में बेची जा रही है तो जमीन के कागजात पर भी करोड़ों लिखा होना चाहिए, वरना उस जमीन मालिक को पकड़कर जेल में डाल देना चाहिए जो इस तरह का काम कर रहे हैं, इससे बड़ा भ्रष्टाचार क्या हो सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, पटना के डाकबंगला में 1.3 से 1.4 करोड़ है फ्रेजर रोड 1.2 से 1.3 करोड़ एग्जीबिशन रोड 1.2 करोड़ से 1.3 करोड़ गोला रोड मुख्य सड़क 50 लाख से 60 लाख, सगुना मोड़ से खगौल स्टेशन 82 लाख 90 लाख के बीच है. वही, आशियाना रोड के 30 से 35 लाख और अनिसाबाद में 40 लाख से 50 लाख है.
पॉश इलाकों की जमीन काफी मंहगी होने की वजह से लोग पटना से सटे बाहरी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं, जिसके चलते इन इलाकों में जमीन की रेट में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पटना से सटे बिहटा इलाके के सिकंदरपुर मौजा में 1.68 से 2.70 लाख प्रति डिसिमिल, सदिसोपुर में 1.89 से 1.44 लाख, देवकुली में 1.80 से 1.68 लाख, शिवाला से सदीसोपुर में 10 से 20 लाख, सवाजपुरा पूर्वी मोड़ के पास 5 से 4 लाख, कन्हौली में 1.90 से 1.50 लाख के बीच में हैं.
फतुहा क्षेत्र में भी तेजी से जमीनों की बिक्री चालू है. इस एरिया के रेट की बात की जाए तो गोविंदपुर दरिया मौजा में मुख्य रोड़ पर 4 लाख रुपए, जबकि ब्रांच रोड में 2.24 लाख प्रति डिसमिल है. इसी तरह नियाजीपुर 90 हजार, रामजीचक में 56 से 38 हजार और वारिशपुर में 1 लाख 12 हजार है.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.