भारत शिक्षा-रोजगार

Bpsc एग्जाम का प्रश्न पत्र वायरल हो गया, छात्रों ने हंगामा किया

खबर शेयर करें

बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) की 67वीं संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पर वायरल हो गया, जिसके बाद राज्य के कई केंद्रों पर छात्रों द्वारा हंगामा किया गया.

दरअसल, रविवार को बीपीएससी परीक्षा होने वाली थी जहां पर परीक्षा होने से 15 मिनट पहले ही प्रश्न पत्र वायरल हो गया. छात्रों के मुताबिक, वायरल प्रश्नपत्र में हूबहू वैसे ही प्रश्न पत्र मिल रहे थे जैसे उनके एग्जाम के दौरान, जिसके बाद हंगामा चालू हुआ.


आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि “विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना प्रसारित की गई. मामले को लेकर आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने जांच के लिए आयोग की तीन सदस्यीय टीम गठित की है. जांच दल 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट देगा. इसके बाद आयोग निर्णय लेगा.” उन्होंने आगे बताया कि “इस परीक्षा के लिए 6,02,221 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था. सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू की गई थी. परीक्षा के लिए सभी जिलों के डीएम को सह परीक्षा संयोजक बनाया गया था.”

तेजस्वी यादव ने नाराजगी जताई

तेजस्वी यादव ने इस घटना की निंदा की और अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया और लिखा कि बिहार के करोड़ों युवाओं और अभ्यर्थियों का जीवन  बर्बाद करने वाले बिहार लोक सेवा आयोग का नाम बदलकर अब “बिहार लोक पेपर लीक आयोग” कर देना चाहिए.”

उनके ट्वीट पर अब तक हजारों से ज्यादा लाइक्स मिले और कई लोगों ने कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा– कैसे सुधार होगा ! यह बहुत ही चिंतनीय और सोचनीय विषय हो चुका है. यदि ऑफलाइन एग्जाम हो रहा है तो Question पेपर Exam से पहले वायरल हो जाते हैं और जब ऑनलाइन एग्जाम हो तो सिस्टम ही हैक कर चोरी कराई जाती है. आखिर पढ़ने वाला छात्र कहां तक पढ़े ! एक ने लिखा– “बिहार में अगर BPSC जैसा महत्वपूर्ण आयोग कदाचार मुक्त परीक्षा लेने में असक्षम है तो समझ जाईये कि आयोग का दुरुपयोग हो रहा है.” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया की “BPSC परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया. आयोग को 4 बार परीक्षा की तारीख बढ़ाने, 200-300 KM दूर परीक्षा केंद्र देके भी सुकून नहीं मिला तो एक घंटे पहले क्वेश्चन ही बाहर कर दिया. विद्यार्थियों का क्या है, स्थगित हुआ तो फिर से परेशान हों और न हुआ तो राम-राम जपें.”

लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *