टेक्नोलॉजी भारत

Chaupal app क्या है। चौपाल ऐप को डाउनलोड कैसे करें ?

खबर शेयर करें

दोस्तों, टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से बढ़ रही है सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है, चाहे आपको पढ़ाई करनी हो या ऑनलाइन शॉपिंग या ऑनलाइन शादी. अब तो फिल्में ऑनलाइन पर आने लगे हैं, जिसे आप घर बैठे देख सकते हैं. कुछ दिन बाद ऐसा होगा कि सारे सिनेमाघर बंद हो जाएगा और हर कोई OTT प्लेटफार्म पर movies या webseries देखेगा. जी हां, यह बात पढ़ने में रियल नहीं लग रही होगी परंतु ऐसा होने वाला है. क्योंकि सिनेमाघर की जगह मोबाइल या लैपटॉप पर अधिकतर इंसान फिल्में या वेब सीरीज देख रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म से आप घर बैठे फिल्में या वेब सीरीज तो देख ही सकते हैं, साथ ही सिनेमाघर की अपेक्षा cost भी कम लगता है जिसके चलते लोग सिनेमाघर को छोड़, OTT प्लेटफॉर्म पर मूव कर रहे हैं.


कोरोना जैसी बीमारी आने के कारण ओटीटी का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. खासकर जब लॉकडाउन लगा था, तब सारे सिनेमाघर बंद कर दिया गया था और लोग दिन भर ओटीटी प्लेटफॉर्म का लुत्फ उठा रहे थे. ओटीटी प्लेटफॉर्म से सबसे खास बात यह भी है कि एक प्रीमियम प्लान purchase करके आप अपने परिवार के साथ बैठकर movies देख सकते हैं वही, सिनेमाघर में एक टिकट से एक ही आदमी देखता था. इसलिए अधिकतर लोग ओटीटी पर ही मूवीस या वेब सीरीज देख रहे है, जिस कारण भारत में OTT का क्रेज बढ़ता जा रहा है. भारत में बहुत सारी OTT  प्लेटफॉर्म देखने को मिलेगी, जहां पर साउथ मूवीस पंजाबी मूवीस और हरियाणवी मूवीस देख सकते हैं परंतु भारत में कोई भी अब तक ऐसा platform नहीं मिला, जिसके माध्यम से आप भोजपुरी फिल्में देख सकेंगे. इसलिए चौपाल ऐप की टीम ने इसके बारे में सोचा और भोजपुरी फिल्मों को भी अपने प्लेटफॉर्म पर शामिल कर लिया.
इस ऐप के आने से सबसे ज्यादा प्रसन्नता भोजपुरी देखने वाले लोगो को होगी क्योंकि भोजपुरी फिल्में देखने के लिए सिनेमाघर में ही जाना पड़ता था. परंतु चौपाल ऐप की मदद से घर बैठे नई–नई भोजपुरी मूवीस या वेब सीरीज देख सकते हैं. आइए जानते है, चौपाल ऐप के बारे में.

Chaupal app kya hai। चौपाल अप्प क्या है ?

चौपाल ऐप भारत का एक ओटीटी प्लेटफॉर्म जिसके माध्यम से घर बैठे सभी प्रकार के वेब सीरीज भोजपुरी फिल्में, पंजाबी फिल्में और हरियाणवी फिल्में भी देख सकते हैं. हालांकि, ऐप के फाउंडर ने यह भी जानकारी साझा की है आगे चलकर इस ऐप के माध्यम से पूरे भारत के हरेक इंडस्ट्रीज से मूवीस देखने को मिलेगी. यही नहीं, बाद में इस ऐप में आपको भारत देश के बाहर की मूवीस भी प्रदान की जायेगी.

इस ऐप को 11 अगस्त 2021 को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया था. इस ऐप का डाउनलोड साइज मात्र 23.37 एमबी है, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर चौपाल ऐप की रेटिंग की बात करें तो 5 मैसेज 4.1 है वहीं अब तक इस ऐप को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है.

Chaupal app ko download kaise kare। चौपाल अप्प को डाउनलोड कैसे करें ?

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा आप चाहे तो एप्पल स्टोर पर भी डाउनलोड कर सकते हैं बशर्ते आपके पास आईफोन को सेट होना चाहिए. नीचे दिए गए कुछ स्टेज से जिससे आप ध्यानपूर्वक पढ़े और आगे बढ़े.

Step 1. गूगल प्ले स्टोर पर सर्च बॉक्स में chaupal app टाइप करना होगा.

Step 2. जैसे चौपाल एप्लीक्शन स्टॉल के आइकन पर क्लिक करें.

Step 3. कुछ ही पल में आप देखेंगे कि आपका चौपाल ऐप डाउनलोड हो गया है क्योंकि इसका डाउनलोड साइज बेहद ही कम है.


Step 4. उसके बाद open के आइकन पर क्लिक करें. जैसे नीचे की इमेज में शो कर रहा है.


Chaupal app ka use kaise kare। चौपाल अप्प का यूज कैसे करें ?

इस ऐप को यूज करने के लिए आपको अपना अकाउंट बनाना होगा तभी जाकर आप इस ऐप का यूज़ कर पाएंगे नीचे दिए गए बिंदुओं को फॉलो करें–

• सबसे पहले इस ऐप को ओपन करें.

• ओपन करने के बाद more के आइकन पर क्लिक करें.


• उसके बाद sign up के आइकन पर क्लिक करें. आपने पहले से ही अकाउंट बना रखा है, तो sign in के ऑप्शन पर क्लिक करें.

• sign up करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा. जैसे नीचे की इमेज में प्रदर्शित है.

• अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो उससे भी sign up कर सकते हैं. नहीं, तो आप मोबाइल नंबर का भी यूज कर सकते हैं. 

• मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद Register के आइकन पर क्लिक करें.
• उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर को टीपी आएगा उसको otp को fill करें और आगे बढ़े.

• अब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो गया है. अब आप अनलिमिटेड हरियाणवी पंजाबी और भोजपुरी फिल्में या वेब सीरीज देख सकेंगे. परंतु आपको इस ऐप का प्लान परचेज करना होगा. नीचे plans की पूरी डिटेल्स दी गई है. आप किसी plans को एक्टिवेट कर सकते हैं.

Chaupal plans in hindi

इस ऐप में आप मंथली प्लान को activate कर सकते हैं या वन ईयर का plan परचेस कर सकते हैं.

Plans          month(99 rupees)       Year(999)                                                              rupees 
Discount      50 rupees                     1000                                                                          rupees 
Resolution    full HD                          SD 
Devices         3 devices         (Mobile or tablet)
connected
Video               1080p.                     540p
quality   
–                      3 screen and        1 screen and                           and 5 profiles        2 profiles  

how many devices is chaupal app available on। चौपाल ऐप कितने डिवाइस पर उपलब्ध है?

चौपाल ऐप Apple T.V., Android T.V., Mi T.V., Amazon Firestick, Samsung T.V. ( In India, post-2018 purchased), Google Chromecast, Sony T.V., L.G. T.V., Airplay, and Jio fiber box पर अवेलेबल है. आगे चलकर यह ऐप Roku, Airtel Xstream, Vewd, Vizio TV, CloudWalker, Vidda, ScreenHits TV, Foxxum, Xbox and PS4-5 जैसे डिवाइसेज पर मौजूद होगा.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *