टेक्नोलॉजी व्यापार

city mall leader App se paise kaise kamaye। इस ऐप से बिना लागत के online buisness कर सकते हैं

खबर शेयर करें

दोस्तों, क्या आप भी एक ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं, वो भी बिना लागत के. अगर आपका जवाब हां है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाली है. क्योंकि आप जानते हैं, ऑफलाइन बिजनेस या ऑनलाइन बिजनेस में दोनों जगह ही आपको पैसे लगाने होते हैं, परंतु आज मैं जिस तरीके के बारे में बताने जा रहा हूं उसे जानकर बेहद खुश होंगे. आपको कुछ करना नहीं है, सिर्फ एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और वहां से अपना बिजनेस चालू करना है परंतु ध्यान रखिए यह एक छोटा बिजनेस वाला है क्योंकि यहां पर आपको ₹15000 तक की कमाई होगी, परंतु ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपके कितने कस्टमर है. अगर आपके पास ज्यादा कस्टमर है, तो 15000 से भी ज्यादा कमा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, इस ऐप के बारे में.

City mall leader app kya hai। सिटी मॉल leader अप्प क्या है ?

सिटी मॉल लीडर ऐप एक भारतीय एप्लीकेशन है, जिसका उपयोग करके एक छोटे व्यापारी बन सकते हैं. सिटीमॉल एक सामाजिक ई-कॉमर्स वेंचर है, जो एलिवेशन कैपिटल द्वारा समर्थित है, जिसका उद्देश्य इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को 200-300 मिलियन नए लोगों की मदद करने के लिए इंटरनेट और ई-कॉमर्स की शक्ति का एहसास है. सिटीमॉल में व्हाट्सएप पर भारत की वर्चुअल स्टोर की सबसे बड़ी श्रृंखला बनाने के लिए एक विजन है. पड़ोस के समुदाय के नेताओं के एक नेटवर्क के माध्यम से, सिटीमॉल भारत को ऑनलाइन वाणिज्य की सुविधा का अनुभव करने में सक्षम बनाता है. 8+ वर्षों के उद्यमशीलता के अनुभव के साथ IIT दिल्ली और IIT ROORKEE के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित, CityMall का उद्देश्य कई हजारों सूक्ष्म उद्यमियों का निर्माण करना है और उन्हें भारत के लिए गो-टू-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनाने के लिए सशक्त बनाना है. City mall app owner ने 13 जनवरी 2020 को गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को रिलीज किया था. इस ऐप को अब तक 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. हालांकि, CityMall लीडर ऐप का एक और एप्लीकेशन है जिसे 1 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है, जो सिर्फ कस्टमर के लिए बनाया गया है.

City mall leader app ko download kaise kare। सिटी मॉल लीडर अप्प को डाउनलोड कैसे करें ?

सिटी मॉल लीडर एप डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

Step 1. गूगल प्ले स्टोर पर सर्च बॉक्स में सिटी मॉल लीडर ऐप लिखना होगा, उसके बाद सर्च करें.

Step 2. सर्च करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा जैसे नीचे की इमेज में प्रदर्शित है.
Step 3. उसके बाद आपको इंस्टॉल के आइकन पर क्लिक करना होगा.

Step 4. अगर आपने इस ऐप को इंस्टॉल कर लिया है, तो नीचे के लाइन में अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है, उसे ध्यानपूर्वक पढ़े.

City mall leader app me account kaise banaye। सिटी मॉल लीडर अप्प में अकाउंट कैसे बनाएं ?

सिटी मॉल लीडर ऐप में अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना पर्सनल इंफॉर्मेशन शेयर करना होगा. जैसे कि मोबाइल नंबर, नाम इत्यादि. तो आइए जानते हैं, कैसे अकाउंट बनाना है.

• सबसे पहले इस ऐप को ओपन करना होगा.

• ओपन करने के बाद Get started के बटन पर क्लिक करें.

• उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा और verify के बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़े.

• उसके बाद आपको अपना नाम enter करना होगा और ओटीपी के आइकन पर क्लिक करना होगा.

• कुछ पल बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को फिल करना होगा या ऑटोमैटिक भी सबमिट हो जाता है.

• आप जहां रहते हैं, उस एरिया का पिन कोड डालना होगा ताकि आपके सही लोकेशन पर आपका सामान पहुंचे. उसके बाद सबमिट के आइकन पर क्लिक करें.

• फुल एड्रेस फिल करना होगा. उसके बाद सबमिट के आइकन पर क्लिक करें. फिर सक्सेसफुल का मैसेज आएगा, जिससे यह पता चलता है कि आपका अकाउंट बनकर तैयार हो गया. हां, आपके नंबर पर 24 घंटे के अंदर कंपनी की तरफ से एक कॉल आएगी जो आपको इस ऐप के बारे में बताएगी.

City mall leader app ka use kaise kare। सिटी मॉल लीडर अप्प का यूज कैसे करें ?

इस ऐप का यूज करना बहुत ही आसान है क्योंकि अगर आपको कहीं भी प्रॉब्लम होती है तो आप इस ऐप के ट्रेनिंग वाले आइकन पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वैसे, नीचे आपको इस ऐप के यूज करने का तरीका बताया गया है. अगर इस ऐप के बारे में ज्यादा ज्ञान लेना चाहते हैं, तो आपको ट्रेनिंग के सेक्शन पर जाना होगा.

> आपको तो पता ही है यह ऐप बिजनेस लोगों के लिए है तो उसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को ऐड करना होगा.

> उसके लिए आपको अपने मोबाइल के सभी कांटेक्ट को इसके बारे में जानकारी दें और सिटी मॉल ऐप को डाउनलोड करने के लिए बताएं, जिससे आपका ज्यादा से ज्यादा कस्टमर होंगे. यही नहीं, आप अपने आसपास के सभी लोगों को इस ऐप के बारे में बताएं.

> कस्टमर की संख्या बढ़ाने के लिए कस्टमर के icon पर क्लिक करना होगा, जहां पर आप अपने मोबाइल के कांटेक्ट को अपना कस्टमर बना सकते हैं. यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस पर्सन को अपना कस्टमर बनाना चाहते हैं. परंतु इस बात का ध्यान जरूर रखें कि उन्हीं लोगों का अपना कस्टमर बनाएं जिन्हें आप अपने हाथों से उनके घर तक सामान को डिलीवरी कर सकते हैं. वरना आपको अपनी टीम रखनी होगी, जिससे आपको प्रॉफिट कम होगी.

> आप चाहे तो नए कस्टमर को भी ऐड कर सकते हैं. कस्टमर सेक्शन में आपको दाएं साइड में प्लस के आइकन पर क्लिक करना होगा और कस्टमर का नाम और नंबर फील करना होगा.

> अगर आपने कुछ कस्टमर बना लिए है तो उसका फायदा उठाएं. फायदा उठाने के लिए अपने कस्टमर को ज्यादा से ज्यादा आइटम खरीदने के लिए बोले, ताकि आपको ज्यादा मुनाफा हो सके.

> मान लीजिए अगर आपके कस्टमर ने आपके द्वारा कोई सामान ऑर्डर करता है तो सिटी मॉल ऐप आपके पास कस्टमर का ऑर्डर भेजता है. उसके बाद आपको कस्टमर के आर्डर को सही पता पर ऑर्डर पहुंचाना होगा, तभी आपको कमीशन मिलेगा. इस एप्लीकेशन के मुताबिक, आपको 8 से 10 परसेंट तक कमीशन मिलने की संभावना है. कस्टमर ने किस टाइप का सामान खरीदा है, ये उस बात पर निर्भर करता है.

> आपने कितना कमीशन कमाया है, उसे चेक करने के लिए इस ऐप के गुल्लक के सेक्शन पर जाना होगा, वहां पर आपको सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी.

> गुल्लक के सेक्शन में आपने कितना कमीशन कमाया है. यह तो जानकारी मिलेगी ही साथ ही आपने बोनस के द्वारा कमिशन कितने पैसे कमाए यह भी जानकारी मिलेगी. यही नहीं, रेफरल कमीशन की कमाई भी दिखेगा.

> रेफरल कमीशन के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको रेफरल लिंक को शेयर करना होगा. अगर आपके द्वारा दिए हुए लिंक से इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो उन्हें जितनी ज्यादा कमाई होगी, उसका 10% कमीशन आपको मिलेगा.

> हर महीने की सेल पर 2000 से 10000 तक का इंसेंटिव
साथ में CityMall Bumper Dhamaka Offer पर कार, बाइक और हॉलिडे ट्रिप जीतने का मौका.

City mall ऐप के फाउंडर ने प्रेस वार्ता में ये बातें कही

सिटीमॉल के सह-संस्थापक ‘नायशील वर्धन’ ने कहा– “हमारी दृष्टि अगले 200-300 मिलियन इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए एक विकेन्द्रीकृत ईकॉमर्स पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है. हम माइक्रो-उद्यमियों को अपने स्मार्टफोन पर ई-कॉमर्स तकनीक और अत्याधुनिक ग्राहक विश्लेषण लाकर वर्चुअल डिजिटल स्टोर चलाने में सक्षम बनाते हैं. स्थानीय भाषा होने के अलावा, हमारा ऐप अंतिम उपभोक्ताओं के लिए एक सुपर-सरल और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करते हुए सिटीमॉल पर अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद करने के लिए समुदाय के नेताओं की यात्रा को आसान बनाता है.”

सिटी मॉल के सह–संस्थापक ‘अंगद किकला’ ने कहा की “इस फंडिंग के साथ, हम टियर II, III और IV शहरों में आपूर्ति श्रृंखला को गहरा करना चाहते हैं और नई श्रेणियों जैसे कि ताजा, किराना और FMCG को पेश करना चाहते हैं. हमें टियर III, III और में अपने नेटवर्क का और विस्तार करने का भी विश्वास है. हरियाणा जैसे राज्यों में IV शहर.”

City mall के वाइस प्रेसिडेंट ‘आकर्ष श्रीवास्तव’ ने कहा की “हमारा मानना ​​है कि इन उपयोगकर्ताओं की सेवा करने के लिए ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म को अलग -अलग देखने और संचालित करने की आवश्यकता होगी. सिटीमॉल के अद्वितीय सामुदायिक नेता ने व्यवसाय मॉडल का नेतृत्व किया, जो किराने और दैनिक जरूरतों के लिए इस समस्या को हल करने के लिए विशिष्ट रूप से है. अंतरिक्ष और उपभोक्ता खंड के बारे में अंगद और नाइशेल की गहरी समझ के साथ युग्मित, सिटीमॉल इस विशाल बाजार को पकड़ने के लिए सबसे अच्छा तैनात है. इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं.”

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे. 

ये भी पढ़ें–

City mall app kya hai। सिटी मॉल ऐप क्या है ?

Pocket money app kya hai। पॉकेट मनी ऐप क्या है ?


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *