“चले चलिए कि चलना ही दलील-ए-कामरानी है, जो थककर बैठ जाते हैं वो मंजिल पा नहीं सकते.” हफ़ीज़ बनारसी द्वारा लिखे गए ये पंक्तियां कामयाबी का सूत्र हैं. इसी सूत्र को दुनियाभर की अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग तरीके से बताया गया है, लेकिन सबका सार एक ही है कि मंजिल पाने के लिए चलते रहना चाहिए और हार नहीं माननी चाहिए. वैसे ही अमेरिका के सिंगर मैगी लिंडमैन ने किया और अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया. आइए जानते हैं, कैसे उन्होंने सिंगिंग के क्षेत्र में लोगों के बीच अलग पहचान बनाई.
मार्गरेट एलिजाबेथ लिंडमैन एक अमेरिकी सिंगर है. उन्हें प्यार से लोग मैगी लिंडमैन बुलाते हैं. उनका जन्म 21 जुलाई 1998 को अमेरिका के टेक्सास के डलास में हुआ था. उनके पिता का नाम मिस्टर बार्टन डुआने लिंडमैन है, जो पेशे से एक व्यवसाई हैं और उनकी माता का नाम सुसान डेनिश डेंसन है, जो घर के कामकाज को देखती है. उन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई टेक्सास के हाई स्कूल में की. उसके बाद अमेरिका के टेक्सास में ही विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई के लिए नामांकन लिया.
मैगी लिंडमैन ने सिंगिंग की शुरुआत, एक सोशल मीडिया ऐप(किक) से कि, जहां पर रेगुलर सिंगिंग के वीडियो पोस्ट करती रहती थी. फिर उन्होंने कई सारी सोशल मीडिया ऐप पर अपने गाने की वीडियोस अपलोड करने लगी. धीरे-धीरे सोशल मीडिया ऐप से लिंडमैन को जानने लगे और वे फेमस होती गई. उनकी जिंदगी में तब टर्निंग प्वाइंट आया, जब मैगी लिंडमैन के प्रबंधक गेराल्ड टेनिसन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर उनके हुनर को पहचाना. लैंडमैन को जब लगा कि उनके लाइफ में सिंगिंग ही सब कुछ है तो वे अमेरिका के लॉस एंजेल्स चली गई.
वर्ष 2015 में उनका पहला गाना ‘नॉकिंग ऑन योर हार्ट’ निकला, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया. उसी साल 30 अक्टूबर को ‘कपल ऑफ किड्स’ एल्बम आया. 29 जनवरी 2016 को ‘थिंग्स’ गाना आया, यह गाना भी काफी पॉपुलर हुआ. लिंडमैन को सबसे ज्यादा पहचान ‘प्रीटी गर्ल’ गाने से मिली, जिसे 29 सितंबर 2016 को रिलीज किया गया था. यह गाना नेक्स्ट बीग साउंड चार्ट पर चौथे नंबर पर पहुंच गया. प्रिटी गर्ल लिंडमैन का यूएस पॉप रेडियो चैट पर अब तक का पहला गाना है.
उन्होंने swixxzaudio नामक पॉडकास्ट में होस्ट किया. यह पॉडकास्ट 20 अप्रैल 2020 को शुरू हुआ था और अब तक 10 एपिसोड हो चुके हैं. उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया है, जहां पर अपने गाने के वीडियोस अपलोड करती है. उनके यूट्यूब चैनल का नाम maggie lindemann है. उनके चैनल पर 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है.
मैगी लिंडमैन ने साल दर साल एक से बढ़कर एक गाना गाया और लोगों के बीच अलग पहचान बनाती गई. उनकी फैन फॉलोइंग में भी बढ़ोतरी होने लगी. आपको बता दूं कि उनके इंस्टाग्राम पर 5.5 मिलियन लोगों ने फॉलो किया है, वही ट्विटर पर 5 लाख फॉलोअर हैं और अगर फेसबुक की बात करें तो 24 लाख से ज्यादा फॉलोअर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास 2 मिलियन डॉलर की संपत्ति है.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.