सोनी टीवी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 फिर भी टीआरपी बटोर रहा है. इसका मेन वजह एक से एक नन्हें कलाकार हैं, जिन्होंने अपने सुरों से बड़े बड़े सिंगर को नतमस्तक करवा दिया. फिर से छोटे सिंगर ने शनिवार को जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया.
शनिवार के सुपरस्टार सिंगर 2 के एपिसोड में सिंगर उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल आए हुए थे, जिन्होंने शो में आकर चार चांद लगा दिया. नन्हे-मुन्ने सिंगर ने उनके सामने 90 के दशक के गाने गाए जिसके बाद अनुराधा पौडवाल और उदित नारायण बच्चों की तारीफ करते न थके.
पहले से ही यह जानकारी दी गई थी कि आने वाले एपिसोड में 90 के दशक के 90 गाने गाए जाएंगे, जिसमें से शनिवार को 90 के दशक के 50 गाने गाए गए और बाकी के 40 गाने रविवार को गाए जाएंगे. आइए जानते हैं, कौन कौन से गाने शनिवार के एपिसोड में गाए गए.

|
Image source: sony tv |
Superstar singer 2 रियलिटी शो में, 90 के दशक के गाने गाए गए
90:
जैसे ही शनिवार को सुपरस्टार सिंगर 2 शो स्टार्ट होता है. सबसे पहले अनुराधा पौडवाल और उदित नारायण ने ‘ए मेरे हमसफर’ गाना गाया और शो का माहौल बदल दिया. फिर वे अपनी कुर्सी पर बैठ गए.
89:
90 के दशक के 89वां गाना गाने, स्टेज पर समायरा महाजन और विश्वजा जाधव पहुंचे. दोनों ने मिलकर फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के गाने कसम से गाने इस गाने को अल्का याग्निक और उदित नारायण ने गाया था. परंतु इन छोटे बच्चों के मुख से जैसी गाना सुना वाह-वाह करते रहे और तालियां भी बजाई.
88:
उसके बाद दोनों ( समायरा महाजन और विश्वजा जाधव) ने एक और गाना गाया जो फिल्म साजन का मशहूर गाना ‘तू शायर है मैं तेरी शायरी’ जिसे अल्का याग्निक ने गाया था. इन दोनों बच्चों के मुख से गाना सुनकर अल्का जी ने तारीफ की और कहा कि दुनिया तो हिल चुकी है, पूरी तरह से हिला दी.
87:
सुपरस्टार सिंगर 2 के होस्ट आदित्य नारायण ने ‘कोई ना कोई चाहिए, प्यार करने वाला’ गाना गाया और सब ने मिलकर ताल में ताल मिलाया.
86:
आदित्य नारायण ने एक और गाना गाया इस गाने का नाम ‘तुम्हें रब ने बनाया होगा, फुर्सत से तुझे मेरे यार’.
85:
मोहम्मद फैज और अरूणिता कांजीलाल मंच पर आए और ‘आशिकी’ मूवीस के ‘नजर के सामने जिगर के पास’ गाने को गाया जिसे अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू ने आवाज दी थी.
84:
उसके बाद दोनों(मोहम्मद फैज और अरूणिता कांजीलाल) ने एक और गाना गाया. उसका गाने का नाम ‘हम प्यार करने वाले दुनिया से ना डरने वाले’ है. यह गाना फिल्म ‘दिल’ का था, जिसे अनुराधा पौडवाल और उदित नारायण ने गाया था.
83:
गेस्ट के रुप में आए उदित नारायण ने फिर से एक गाना ‘कुछ कुछ होता है’ गाया. सभी ने साथ मिलकर इस गाने को पूरा किया.
82:
फिर बाप–बेटे(उदित नारायण और आदित्य नारायण) ने संग मिलकर ‘कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया’ गाना गाया.
81:
Superstar singer 2 के मंच पर अरुणा दास आया और ‘तुमसे दिल लगाने की सजा है’ गाना गाया और
जजेस के साथ गेस्ट के रुप में आए उदित जी और अनुराधा जी को भी खुश किया. यह गाना फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ का है जिसे अल्का याग्निक और कुमार सानू ने मिलकर गाया था.
80:
अरुणा दास ने एक और गाना गाया इस गाने का नाम ‘जिए तो जिए कैसे हाय बिन आपके’ था. यह गाना साजन फिल्म का है, जिसे अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू ने गाने में आवाज दी थी.
79:
उदित नारायण को फिर से गाने का मन किया और एक खूबसूरत सा गाना गाया जिसका नाम ‘आज न छोडूंगा तुझे डम डमाडम’ था.
78:
सुपरस्टार सिंगर 2 के मंच पर ऋतुराज आए और फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के गाने ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ गाया, जिसे उदित नारायण ने गाया था.
77:
ऋतुराज ने ‘भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती’ गाने को गाया जो फिल्म ‘दिल तो पागल है’ का गाना था जिसे मशहूर गायक लता मंगेशकर और उदित नारायण ने गाया था.
76:
ऋतुराज ने एक और गाना गाया ‘गोरा गोरा यह बदन बिजली से बना’, जो ‘दिल’ फिल्म का था. इस गाने को भी उदित नारायण ने गाया था.
75:
‘छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी, आई कोई परी’ गाने को उदित जी ने गाया, जिसे उदित नारायण ने खुद इस फिल्म में गाया था.
74:
सायशा और पवनदीप राजन ने गाना गाया. दोनों ने मिलकर बेटा फिल्म का गाना कोयल सी तेरी बोली को गाया जिसे अनुराधा पौडवाल और उदित नारायण ने गाया था.
73:
दोनों(सायशा और पवनदीप राजन) ने एक और गाना ‘मैं दुनिया भुला दूंगा तेरी चाहत में’ गाया जो आशिकी मूवीस का गाना था इस गाने को सिंगर अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू ने मिलकर गाया था.
72:
‘ओ सिकंदर भी दोस्तों कहलाता है’ गाने को सुपरस्टार सिंगर टू के होस्ट आदित्य नारायण ने गाया.
71:
मणि और सलमान अली स्टेज पर आए और ए अजनबी गाना गाया, जो ‘दिल से’ मूवीस का गाना था. इस गाने को उदित नारायण और महालक्ष्मी ने गाया था.
70:
दोनों(मणि और सलमान अली) ने एक और गाना गाया जो आशिकी फिल्म का था इस गाने को अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू ने मिलकर गाया था.
69:
‘तेरी उंगली पकड़कर चला, ममता के आंचल में पला मां ओ मेरी मां, मैं तेरा लाडला’ गाने को उदित नारायण ने गाया.
68:
होस्ट आदित्य नारायण ने फिर से गाना गाया ‘मुझे माफ करना ओम साईं राम’.
67:
प्रभु प्रांजल यानी प्रांजल विश्वास स्टेज पर पधारे और अबकी बार अलग ही गाना गाया. जी हां, प्रांजल ने कुछ अलग करने की सोची और आशिकी मूवीस का गाना तू मेरी जिंदगी है गाया जिसे 90 के दशक में अनुराधा पौडवाल और कुमार सोनू ने मिलकर गाना गाया था.
66:
प्रांजल विश्वास ने एक और गाना ‘यह बंधन तो प्यार का बंधन है’ गाया जो करण अर्जुन फिल्म का था. इस गाने को उदित नारायण और अलका याग्निक ने साथ में गाया था. अल्का याग्निक ने कहा, “प्रांजल मुझे अच्छा लग रहा है तुम सानू के नए-नए गाने ट्राई कर रहे हो बीच-बीच में अपना फुलकी भी डाल देते हो जो सोने पर सुहागा हो जाता है.”
65:
जजेस हिमेश रेशमिया ने एक गाना गाया जिसे सुनकर सब तालियां बजा रहे थे. उन्होंने ‘तेरी चुनरिया दिल ले गई’ गाना गाया.
64:
जजेस जावेद अली ने ‘तेरे दर पर सनम चले आए हैं’ गाना गाया और सब उनकी तरफ देख रहे थे.
63:
जजेस अल्का याग्निक ने ‘चुरा कर दिल मेरा गोरिया तू चली’ गाना गाया.
62:
फिर उदित नारायण ने प्रांजल विश्वास के लिए एक गाना ‘हर संत कहे साधु कहे’ गाया.
61:
सुपरस्टार सिंगर 2 के होस्ट आदित्य नारायण ने फिर से एक गाना गाया. इस गाने का नाम “नायक नहीं खलनायक हूं मैं.”
60:
शोएब अली मंच पर आए और ‘जीता था, जिसके लिए जिसके लिए मरता’ गाना गाया जो ‘दिलवाले’ मूवीस का गाना था.
59:
शोएब अली ने एक और गाना ‘परदेसी परदेसी जाना नही’ गाया. यह गाना ‘राजा हिंदुस्तानी’ फिल्म का है, जिसमे अमीर खान और करिश्मा कपूर ने अभिनय किया था.
58:
आदित्य नारायण ने ‘कोयल सी तेरी बोली, सूरत है इतनी भोली’ गाना गाया और आर्यनंदा को स्टेज पर बुलाया.
57:
आर्यनंदा ने ‘दिल है कि मानता नहीं’ गाना गाया. इस फिल्म का भी नाम दिल है कि मानता नहीं है. इस गाने को मीठे स्वर में अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू ने गाया था, जो उस जमाने का मशहूर गाना था.
56:
‘बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम’ गाने को आर्यनंदा गाया, जो ‘साजन’ फिल्म का है. इस गाने को अनुराधा पौडवाल और एस.पी. बालासुब्रमण्यम ने आवाज दी थी.
55:
90 के दशक में से एक गाना ‘हो गया है तुझको तो प्यार सजना’ उदित नारायण ने शो में गाया.
54:
सुपरस्टार सिंगर 2 कंटेस्टेंट प्रत्युष आनंद स्टेज पर आए और न जाने कहा दिल खो गया गाना गाया और जजेस को इंप्रेस किया. यह गाना भी ‘दिल’ फिल्म का है. इस गाने को भी अनुराधा पौडवाल और उदित नारायण ने गाया था.
53:
प्रत्युष आनंद ने एक और गाना गाया. उन्होंने ‘ओढ़नी चुनरिया, तेरे नाम की’ गाया. यह गाना प्यार किया तो डरना क्या फिल्म का है, जिसे कुमार सानू और अल्का जी ने गाया था. अल्का याग्निक ने प्रत्युष की तारीफ की और कहा, “आई थिंक हिमेश का पहला गाना मैंने गाया था और हम अपने दिनों में चले गए हैं और एक गाना जो है हमें ले जाता है पीछे और ऐसा नजारा मेरे आंखों के सामने आता है कभी सुपर साउंड तो कभी महबूब स्टूडियो उसका कभी फिल्म सेंटर का एक हसीन है जो नजरों के सामने आ जाता है मुझे बहुत याद आ रही है. याद आ रही है, तड़पा रही है और तुम लोग बहुत ही खूबसूरत गा रहे हो.”
52:
जावेद अली ने प्रत्युष की तारीफ की और कहा की तुमने लास्ट जो गाना सोनू दा का गाया है मुझे उनका एक गाना बहुत पसंद है. उन्होंने कुमार सानू का एक गाना ‘बोल दो अगर तुम्हे प्यार होने लगे’ गाया.
51:
फिर शो पर आए मेहमान अनुराधा पौडवाल और उदित नारायण ने ‘धक-धक करने लगा मोरा जियरा डरने लगा’ गाना गाया.
50:
जावेद अली और उदित नारायण ने ‘रुक जा ओ दिल दीवाने’ गाना गाया, जो शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित ने फिल्म में अभिनय किया था.
49:
घूंघट की आड़ में दिलबर का श्रृंगार अधूरा रहता है, जिसे शनिवार को अनुराधा पौडवाल और अल्का याग्निक ने गाया था.
48.
फिर से हिमेश रेशमिया ने गाना गाया. उस गाने का नाम ‘क्योंकि तुम हो अटके’ है, जो फिल्म प्यार किया तो डरना क्या का है.
47.
‘जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल में पड़ जाए. तुम देना साथ मेरा’ को आदित्य नारायण ने गाया.
46.
सुपरस्टार सिंगर 2 के मंच पर दादाजी का लाडला चैतन्य वैश्य आया और दानिश के साथ सुर में सुर मिलाया और जजेस को खुश किया. दोनों ने मिलकर ‘तम्मा तम्मा लोगों तम्मा’ गाना गाया था. यह ‘थानेदार’ फिल्म का गाना था, जिसे सिंगर बप्पा लहरी और अनुराधा पौडवाल ने गाया था.
45.
फिर से चैतन्य वैश्य ने एक गाना गाया. उस गाने का नाम ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त, तू चीज बड़ी है मस्त’ है. आपको जानकारी के लिए बता दूं कि यह गाना ‘मोहरा’ फिल्म का है, जिसमे सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने अभिनय किया था. यह गाना बहुत ही फेमस था 90 के दशक में जिसे उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति ने साथ गाया था.
44.
आदित्य नारायण ने हुक स्टेप किया और सुपरस्टार सिंगर 2 के शो में बैठे जजेस और गेस्ट से गाना पहचानने को कहा, तभी अल्का याग्निक और उदित नारायण गाने के स्टेप को पहचान लेते हैं और दोनों मिलकर ‘चलो इश्क लड़ाए, चलो इश्क लड़ाए सनम’ गाते हैं.
43.
ऋतुराज ने हुक स्टेप किया और जजेस के साथ गेस्ट से भी पूछा की कौन सा गाना है, तब अनुराधा पौडवाल और जावेद अली गाने को पहचान लेते हैं और ‘चल छैया, छैया चल छैया छैयाजेड मिलकर गाते हैं.
42.
दानिश, आदित्य नारायण से कहते हैं आप कब से पूछ रहे हैं. अब जो मैं हुक स्टेप करूंगा, आप बताना. आदित्य नारायण तुरंत गाने को पहचान लेते हैं और ‘ओ ओ जाने जाना ढूंढे तुझे दीवाना गाते हैं.’
41.
फिर शो में सबसे नटखट बच्चे की एंट्री होती है, जिसका नाम रोहन है. वह सायंतनी के साथ मंच पर पहुंचते हैं और ‘मेरे महबूब मेरे सनम शुक्रिया मेहरबानी करम’ गाते हैं. आपको बता दें कि यह गाना डुप्लीकेट मूवीस का है, जिसे उदित नारायण और अल्का याग्निक ने गाया है.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
Your article made me suddenly realize that I am writing a thesis on gate.io. After reading your article, I have a different way of thinking, thank you. However, I still have some doubts, can you help me? Thanks.