भारत मनोरंजन

Superstar singer 2: इस एपिसोड में कई मेहमान पहुंचे थे, जो कंटेस्टेंट के फैन थे

खबर शेयर करें

सुपरस्टार सिंगर 2 प्रोग्राम सोनी टीवी पर काफी पॉपुलर इटी हासिल कर रहा है जिस कारण इस शो का टीआरपी बहुत ही बढ़िया है इस शो की शुरुआत 23 अप्रैल को हुई थी तब से लगातार यह show लोगों को काफी पसंद आ रहा है, वजह शो में नन्हे-मुन्ने सिंगर है जो अपनी सुरों से जजेस के साथ ऑडियंस को भी मन मोह रहे हैं. इसके साथ ही कई ऐसे भी कंटेस्टेंट है, जो एक्टिंग करते हुए गाना गाते हैं. इस शो को सबसे ज्यादा खास बनाया है, रोहन दास ने जो पश्चिम बंगाल से आए है. इसी तरह हर एक सिंगर अपनी सिंगिंग से लोगों के दिलों में बस रहे हैं. 


टॉप 15 कंटेस्टेंट में समायरा महाजन है, जो पंजाब से आई है. प्रांजल विश्वास पश्चिम बंगाल से, रोहन दास भी पश्चिम बंगाल से है. सोएब अली यह हरियाणा से belong करते हैं. चेतन्य वैश्य चंडीगढ़ से, मोहम्मद फैज राजस्थान से आए हुए हैं. ऋतुराज केरल के हैं वही, अरुणा दास पश्चिम बंगाल से है. प्रत्यूष आनंद भोपाल से आए हुए हैं. सायशा गुप्ता यह भी पंजाब की है विश्र्वजा जाधव महाराष्ट्र से हैं. हर्षिता भट्टाचार्य गुवाहाटी से और मनी पंजाब से है.


21 मई यानी शनिवार को शो में कुछ अलग ही देखने को मिला. इस एपिसोड में 15 में से 7 बच्चों ने गाना गाया आपको बता दे की इस एपिसोड में कई मेहमान आए थे, जिन्होंने अपनी जिंदगी में कई चुनौतियों का सामना किया था. इस कारण से यह एपिसोड लोगों को पसंद आया. आइए जानते हैं, शनिवार को शो में क्या-क्या हुआ था.

शनिवार को 7 कंटेस्टेंट ने अपनी सुरों से मेहमानों का दिल जीत लिया

चेतन्य वैश्य

इस शो की शुरुआत चेतन्य ने की, जो चंडीगढ़ से बिलॉन्ग करते है. चेतन्य ने दानिश की टीम के साथ ताल से ताल मिलाकर कव्वाली की शुरुआत की और जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए तीनों जजेस को प्रसन्न किया. ‘भर दो झोली मोहम्मद लौट कर ना आऊंगा खाली’ गाने सुनकर, उनके लिए आए मेहमान काफी प्रसन्न देखें.

अदिति वर्मा मेहमान के रूप में आई थी, जो चेतन्य वैश्य की फैन थी. अदिति ने जोर से तालियां भी बजाई. आपको बता दूं कि अदिति एक ऐसी लड़की है, जिन्होंने अपने जीवन में हर चुनौतियों का सामना किया. अदिति के साथ उनके माता-पिता भी आए थे. अदिति के पिता का नाम अमित वर्मा है, जो पेशे से एक डॉक्टर है और उनकी मां रीना वर्मा गृहणी है. उनका बचपन से ही शरीर, थोड़ा वजनी हो गया जिस कारण उन्हें कोई भी काम करने में परेशानी होती थी. परंतु ना हार मानने का जज्बा ही उन्हें आगे ले गया और उन्होंने अपना एक होटल भी खोला है. आदित्य वर्मा Aditi’s corner नाम से होटल चलाती है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके और भी होटल खुलने वाले हैं.

मोहम्मद फैज

उसके बाद मोहम्मद फैज ने अरूणिता कांजीलाल के साथ मिलकर गाना गाया. उन्होंने अरूणिता के साथ मिलकर सोनू निगम के गाने ‘कल हो ना हो’ गाकर जजेस को प्रसन्न किया. फैज के लिए आए मेहमान प्रथमेश थे, जो अपने माता-पिता के संग आए थे. प्रथमेश के पिता का नाम आशुतोष सिन्हा और उनकी माता दीपिका सिंह है, जिन्होंने show में आकर चार चांद लगा दिया. प्रथमेश ने ‘पुष्पा’ फिल्म के ‘श्रीवल्ली’ सॉन्ग पर डांस भी किया था. आपको जानकारी के लिए बता दूं कि प्रथमेश विजुअली इंपेयर्ड बच्चा है, जो shark tank में भी आया था. वहां पर किसी स्टार्टअप के जरिए अपनी बात shark’s तक पहुंचाई थी. सबसे खास बात प्रथमेश की यह रही की उन्होंने अपने मीठी मीठी बातों से तीनो judges को खुश किया और एक ऐसी बात भी कही जिस से लोग काफी इंस्पायर हुए. उन्होंने कहा “टाइगर(फैज का कुत्ता) तुम मेरी भाषा तो नहीं समझ सकते, यह सुनकर तसल्ली कर लो बोल तो कोयल भी नहीं पाती, फिर भी वह गाती रहती है, सब उसके गाने के फैन बनते हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि “मैं बड़ा होकर आईएएस अफसर बनना चाहता हु. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें सोल्जर बनने की इच्छा थी परंतु उनकी मां ने बताया कि वह सैनिक नही बन सकता, क्योंकि वह नार्मल बच्चा नहीं है जिस कारण वह आईएस अफसर बनने को चुना, जिससे जिले का इंफ्रास्ट्रक्चर सुधरेगा. देश का इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारकर किसी न किसी रूप में देश की सेवा होगी और जिला भी देश में है. अगर जिला सुधरेगा तो भी देश की सेवा होगी.”

हर्षिता और ऋतुराज

फिर हर्षिता और ऋतुराज ने आकर मंच की शोभा बढ़ा दी. दोनों ने मिलकर ‘तुझसे नाराज नही जिंदगी’ गाने को गाया और जजेस के साथ पूरे भारत के दिलों पर छा गए. उनके गाने सुनकर उनके लिए आए मेहमान और हर्ष दामादर और यश दमादार भी तालियां बजाई. दोनों मेहमान के साथ उनके माता-पिता भी आए थे, जिनका नाम किशोर दमादर और रबिता दमादर है.

प्रांजल विश्वास

प्रांजल विश्वास जिन्हे जजेस ने प्रभु प्रांजल नाम दिया है. उन्होंने पवनदीप राजन के साथ मिलकर अपनी तान छेड़ी. प्रांजल ने तारे जमीन पर गाने गाए और जजेस उनके गाने सुनकर तालियां बजाने लगे. प्रांजल के लिए आए मेहमान ने भी जोर से तालियां बजाई. मेहमान के रूप में मिहिर परेख आए थे, जो ऊर्जा मार्ट के फाउंडर है. उनके साथ उनकी पत्नी पूजा पारेख भी आई थी वो urja mart में विकलांग बच्चों को एंप्लोई में रखे हैं और उनके हौसले बढ़ाते हैं ताकि आर्थिक रूप से कभी कमजोर ना हो.

समायरा महाजन

समायरा महाजन ने अपने गाने की शुरुआत की, जो पंजाब से संबंध रखती है. उन्होंने जिया के कहने पर ‘जिंदगी की यही रीत है’ सॉन्ग को गाया. जिया 14 साल की छोटी पैरालपियन है. वह समायरा की बहुत बड़ी फैन है. वह हमेशा उनके गाने सुनती रहती है. आपको बता दूं कि जिया और ऑटिज्म कि मरीज है. परंतु उन्होंने इस बीमारी को अपनी सफलता के बीच आने नहीं दिया और एक अद्भुत रिकॉर्ड बनाया. जिया ने श्रीलंका से भारत तक का रास्ता 13 घंटे 10 मिनट में तय किया. उन्होंने इस दौरान 29 किलोमीटर तक का सफर समुद्र के रास्ते किया. जिया के पिता भी आए थे, जिनका नाम मदन राय है जो नेवल अफसर है और उनकी माता राधना राय है जो प्रोफेसर थी परंतु जिया के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी.

जिया की खास उपलब्धि पर भारतीय नौसेना मैंने भी बधाई दी थी. भारतीय नौसेना ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखा था “जिया पाक जलडमरूमध्य में सबसे तेज चलने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला सिमर है जिन्होंने 13 घंटे 10 मिनट में दूरी तय की.” जिया ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो पहले भुला चौधरी के नाम था. भुला चौधरी ने वर्ष 2004 में 13 घंटे 52 मिनट में यह दूरी तय किया था.

मणि

मणि ने सलमान अली के साथ ‘तू ना जाने आस पास है खुदा’ गाने को गाया. उनकी शानदार परफॉर्मेंस के तुरंत बाद हितेश रामचंदानी (जो अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाड़ी है) ने ऑटोग्राफ और सेल्फी की मांग की और मणि दंग रह गए और कहा की, “मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं किसी स्टार के लिए ऑटोग्राफ साइन करूंगा. जब हितेश भैया एक बढ़िया मुस्कान के साथ मेरे पास आए और मेरा ऑटोग्राफ मांगा, तो मुझे बहुत खास महसूस हुआ. मेरी खुशी सातवें आसमान पर थी और मैं इस पल को हमेशा संजोकर रखूंगा. हितेश भैया का यह कदम मुझे और ज्यादा मेहनत करने और सुपरस्टार सिंगर 2 द्वारा दिए गए इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की प्रेरणा देता है.” उसके बाद मणि ने ऑटोग्राफ और एक सेल्फी भी दिया.

हितेश रामचंदानी ने शो में आकर एक बात कही की “कभी हार मत मानो जो भी प्रॉब्लम है उसे फेस करो, प्रॉब्लम से भागो मत. प्रॉब्लम को फेस करो, प्रॉब्लम भाग जाएगा.” उन्होंने आगे कहा, “दूसरों से मोहब्बत करने से पहले खुद से मोहब्बत करो.”

हितेश ने जज हिमेश रेशमिया से भी गाने गवाया. हिमेश रेशमिया ने शो के माहौल को बदल दिया और अपना लोकप्रिय गाना गाया. उन्होंने तेरा सुरूर है गाना गाया, जो अक्सर वह गाते रहते हैं. हिमेश ने न सिर्फ गाना गया, बल्कि जमकर डांस भी किया.

सोएब अली

सोएब अली ने गाना गाया जो हरियाणा से आए हुए है. पिछले कई दिनों से सुपरस्टार सिंगर टू के मंच पर अपनी गायकी से लोगो के दिलों पर राज कर रहे हैं. आपको बता दूं कि शोएब ने कार्तिक वर्मा के कहने पर गाना गया था. गाने का नाम ‘तेरी याद साथ है’ कार्तिक के साथ अपराजिता वर्मा भी आई थी जो उनकी माता है. कार्तिक शोएब के बहुत बड़े फैन हैं और जब भी शोएब सुपरस्टार सिंगर 2 के मंच पर गाते हैं और वे तुरंत टीवी पर जाकर देखते हैं.

22 मई यानी रविवार को शो का शोभा बढ़ाने के लिए कल्याण जी और आनंद जी मेहमान के रूप में आएंगे. रविवार को होने वाले एपिसोड को देखना ना भूलें और आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखना ना भूलें और इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *