भारत मनोरंजन

Superstar singer 2 : इस एपिसोड में कंटेस्टेंट ने लॉलीपॉप खाकर गाना गाया, जिसके बाद जजेस आश्चर्यचकित हो गए

खबर शेयर करें

सुपरस्टार सिंगर 2 रियलिटी शो में 22 मई का episode काफी यादगार रहा क्योंकि इस एपिसोड में गेस्ट के रुप में आनंद जी और कल्याण जी आए थे, जो 90 के दशक के बहुत बड़े कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर रहे थे. उन्होंने शो पर बच्चों की तारीफ की और उनके गाने का लुत्फ भी उठाया.

Superstar singer 2 में 15 कंटेस्टेंट ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया

समायरा महाजन, भटिंडा (पंजाब)

रविवार को शो में आदित्य नारायण ने सायली से अपने टीम के contestant को बुलाने को कहा, जिसके बाद सायली ने अपनी टीम में सबसे पहले समायरा महाजन को भेजा. समायरा महाजन स्टेज पर पहुंची और गाना गाना स्टार्ट किया, जैसे ही स्टार्ट किया सभी लोग उसका प्रोत्साहन बढ़ा रहे थे. उन्होंने ‘दिल तो है दिल दिल का ऐतबार क्या कीजे’ गाना गाया और जजेस को प्रसन्न किया साथ ही आनंद जी भी गाने का लुफ्त उठाते दिखे.

अरुणा दास, पश्चिम बंगाल

आदित्य नारायण ने दानिश से अपने टीम से कंटेस्टेंट बुलाने के लिए कहा तब दानिश ने अपनी टीम में सबसे पहले अरुणा दास को भेजा. अरुण दास ने ‘रफ्ता रफ्ता आंख मेरी लड़ी’ गाने गाकर शो का माहौल बदल दिया. जजेस ने खड़े होकर तालियां बजाई और आनंद जी ने अरुणा की प्रशंसा की.

विश्वजा जाधव,महाराष्ट्र

होस्ट आदित्य नारायण ने फिर से सायली को बोला कि अब आपके टीम से कौन गाने वाला है. उन्होंने विश्वजा जाधव को भेजा. विश्वजा ने गाने गाकर जजेस के साथ, बैठे contestant ने भी गाने का मजा लिया. वहीं, आनंद जी ने उनकी तारीफ किया और कहा कि “इसी तरह मेहनत करते रहो.”

प्रत्युष आनंद, भोपाल(मध्य प्रदेश)

सायली की टीम की ओर से प्रत्यूष आनंद मंच पर पहुंचे. प्रत्यूष ने पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर गाने तो गाया, साथ में गाने के दौरान डांस करते दिखाई दिए और जजेस के साथ आनंद जी ने भी तालियां बजाई.

सायशा गुप्ता, मोहाली(पंजाब)

पवनदीप राजन की टीम की ओर से सायशा गुप्ता आई, जो पंजाब के मोहाली से सुपरस्टार सिंगर 2 में कई दिनों से अपने प्रदर्शन से जजेस के साथ ऑडियंस को इंप्रेस कर रही है. उन्होंने ‘छोटी उम्र से लग गया है रोग’ गाना गाया. आपको बता दूं कि सायशा गुप्ता की उम्र मात्र 7 वर्ष है, जिस कारण आनंद जी भी शौक हो गए थे क्योंकि यह गाना इतना आसान नहीं था.

ऋतुराज, कालीकट(केरल)

सलमान अली की टीम की ओर से ऋतुराज आया, जिसकी उम्र 10 वर्ष है. वे केरल के कालीकट से आए हुए हैं. उन्होंने अपने शानदार परफॉर्मेंस से जजेस को impress किया है. इस एपिसोड में ऋतुराज ने गाने से पहले, आदित्य नारायण ने उनकी एक वीडियो सभी लोगों को दिखाई, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. ऋतुराज, जैसे कि आप जानते हैं वह शो के सेट पर मस्ती के साथ शो के पीछे भी काफी मस्ती करते दिखाई देते हैं, साथ ही बच्चों के साथ प्रैंक भी करते हैं. परंतु एक उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बच्चों से prank नहीं किया, बल्कि हिमेश रेशमिया के साथ प्रैंक करने की कोशिश की परंतु वह नाकामयाब हुए.

जी हां, हुआ यूं कि ऋतुराज ने हिमेश रेशमिया की ब्लेजर को आयरन की मदद से जलाने की कोशिश की. परंतु वह ब्लेजर हिमेश रेशमिया की नहीं थी बल्कि वह एक म्यूजिशियन की थी. ऋतुराज को यह बात तब पता चली, जब हिमेश ने कहा कि मेरे कपड़े नहीं थे वह सामने बैठे म्यूजिशियंस के थे. उन्होंने म्यूजिशियन से कहा की बैक साइड घूमो, जैसे ही musician बैक साइड घूमे तो उनका ब्लेजर जला हुआ था. उसके बाद ऋतुराज उदास हो गए. जज हिमेश रेशमिया ने कहा, “जिस स्कूल मैं तुमने प्रैंक सीखी है, उस स्कूल के हम प्रिंसिपल है.”

ऋतुराज ने ‘और इस दिल में क्या रखा है, तेरा ही दर्द छुपा रखा है’ गाने गाया और जजेस के साथ कंपोजर आनंद जी ने, “बेस्ट बच्चे एवर कहा.”

आर्यनंदा 

फिर दानिश की टीम की ओर से आर्यनंदा मंच पर पहुंची और गाना गाना चालू किया जैसी ही अपनी तान छेड़ी. आनंद जी के मुंह से ‘आहा’ शब्द निकले. और गाना खत्म होने के बाद आनंद जी ने कहा कि “कितना अच्छा गाया है आपने.”

मोहम्मद फैज, राजस्थान

अरुणिता कांजीलाल की ओर से मोहम्मद फैज गाना गाने के लिए स्टेज पर आए और ‘नीले नीले अंबर पर’ गाना गया, जिसके बाद ऑडियंस के दिलों में छा गए.

मणि, धर्मकोट(पंजाब)

उसके बाद सुपरस्टार सिंगर टू के मंच पर सलमान अली की ओर से, उनके फेवरेट कंटेस्टेंट आए जिसका नाम मणि है. मणि पंजाब के धर्मकोट से आए हुए है और पिछले कई दिनों से सुपरस्टार सिंगर 2 के मंच पर एक से एक गाने गाए और लोगों के दिलों में बस गए. परंतु कल के एपिसोड में उनके साथ एक घटना घटी. हुआ यूं कि जब मणि को स्टेज पर गाने गाने को बुलाया तो उन्होंने गाना आधा ही गाया. मणि बीच में ही अटक गया और रुक गए, जिसके बाद उस से पूछा गया कि क्या हुआ तो उन्होंने कुछ बोला नहीं रोने लगे जिसके बाद जावेद अली ने कहा कि मणि नर्वस हो गया है. जावेद ने कहा लगता है आनंद जी के चलते नर्वस हो गया. फिर alka yagnik ने मणि को प्रोत्साहित किया और फिर से मणि वहीं से गाने लगे और बेहतरीन performance दिखाएं और पूरे जजेस को खुश किया.

रोहन दास,पश्चिम बंगाल

शो में सबसे शरारती कंटेंस्टेंट आए, जिसका नाम रोहन दास है जिनकी उम्र महज 10 साल है. अरुणिता ने अपनी टीम से रोहन दास को स्टेज पर भेजा. और रोहन दास ने अपना गाना गाना शुरू किया. उन्होंने किशोर कुमार की तरह मुंह में पान की जगह लॉलीपॉप को रखा और ‘खई के पान बनारस वाला’ गाना गाया. कंटेस्टेंट प्रित्युष ने उसे चैलेंज दिया था. इसी कारण रोहन दास ने मुंह में लॉलीपॉप रखा था. फिर से प्रत्यूष चैलेंज हार गया. वही, अल्का याग्निक ने अपने पास बुलाया और कहा कि सचमुच में लॉलीपॉप रखा है, तब रोहन दास ने अपना मुंह से लॉलीपॉप निकाला.

सोएब अली, मेवात(हरियाणा)

पवनदीप राजन की टीम की ओर से शोएब अली आए, जिन्होंने मोहम्मद रफी का ‘अकेले हैं चले आओ’ गाने को गाया और जजेस का दिल जीता. आनंद जी ने सोएब की खूब तारीफ की. आपको बता दे कि सोएब अली की उम्र 11 वर्ष है.

प्रांजल विश्वास, पश्चिम बंगाल

फिर superstar singer 2 के स्टेज पर की शोभा बढ़ाने आए. कंटेस्टेंट प्रांजल विश्वास ने ‘सुख के सब साथी दुख में ना कोई’ गाने को गाया. आपको बता दूं कि प्रांजल विश्वास को जज ने प्रभु प्रांजल नाम रखा है.

सायंतानी कांजीलाल, पश्चिम बंगाल

सायंतानी कांजीलाल की ओर से सायंतानी कांजीलाल आई और लता मंगेशकर के गाने ‘यह समा, समा है प्यार का’ गाया. आपको जानकारी के लिए बता दूं कि सायंतानी की उम्र 11 वर्ष है.

हर्षिता भट्टाचार्य, गुवाहाटी (असम)

फिर हर्षिता भट्टाचार्य आई, जिनकी उम्र 11 वर्ष है. उन्होंने ‘तुमको मेरे दिल ने आवाज दी’ गाना गाया और आनंद जी के साथ जजेस भी तालियां बजाते दिखे.

चेतन्या वैश्य,चंडीगढ़

अंतिम कंटेस्टेंट चैतन्या थे, जिसकी उम्र 13 वर्ष है. चेतन्या ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से किशोर कुमार के ‘तेरे बिना भी क्या जीना’ गाना गाया, जिसके बाद सभी लोग जोड़ जोड़ से तालियां बजाने लगे.

लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *