भोजपुरी के जाने-माने सिंगर व एक्टर ‘पवन सिंह’ इन दिनों अपने गानों से लोगों के दिलों में छाए हुए है. उनके हर एक गाना यूट्यूब पर trend कर रहा है, और होगी भी क्यों ना जिनके गले में मां सरस्वती स्वयं विराजमान हैं तो उनका गाना ट्रेंड होना कोई आश्चर्यजनक की बात नहीं है. उनका एक और गाना वायरल हो रहा है. उन्होंने हाल ही में अपने चैनल पवन सिंह ऑफिशियल पर अपलोड किया था. इस गाने का नाम ‘साड़ी से ताड़ी’ है, जिसे उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं.
इस गाने को सुपरस्टार सिंगर पवन सिंह के साथ शिल्पी राज ने भी अपनी आवाज दी है. वही लिरिक्स विजय चौहान ने लिखी है. इस सॉन्ग के म्यूजिक डायरेक्टर और वीडियो डायरेक्टर आर्य शर्मा व गोल्डी जयसवाल है और भी कई लोग है, जिन्होंने इस गाने को बनाने में मदद की है.
एक यूट्यूब यूजर ने लिखा– “बहुत बढ़िया गाना भाई जी आप की आवाज में जरूर कोई जादू है तभी तो लाखों दिलों पर राज करते हैं.” एक यूजर ने लिखा कि “दुनिया उन्हें एक पावर स्टार के रूप में जानती है, उनकी आवाज में बसती है मां सरस्वती! हमें गर्व है कि हम उनके फैन हैं.” वहीं, अन्य यूजर ने लिखा की “उस मां को कोटि-कोटि नमन है, जो ऐसे पुत्र को जन्म दिया है जिनकी आवाज को पूरी दुनिया पसंद करती है.”
ऐसे ही जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.