बिहार से बुरी खबर सामने आई है, शुक्रवार की सुबह ट्रेन से गिरकर मजदूर की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वही, रेल पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया.
मृतक मजदूर की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है
सूत्रों के मुताबिक, पीडीडीयू रेलखंड पर जमीरा स्टेशन के पास, शुक्रवार की सुबह पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर आरा के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.
मृतक मजदूर भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के रहने वाले महेश यादव थे, जिनकी उम्र 50 वर्ष बताई गई. उनकी पत्नी रामवती देवी है जिन का रो रो कर बुरा हाल हुआ है. वे तीन बच्चे को छोड़कर दुनिया से चले गए. उनके दो पुत्र हैं, जिनका नाम गुलाब कुमार, कमल कुमार एक पुत्री ममता देवी है.
भतीजा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा
भतीजा मिथिलेश कुमार ने बताया कि “वे कुछ दिनों से रोज मजदूरी करने पैसेंजर ट्रेन से डुमराव जाते थे और शाम को वापस घर लौटते थे. हमेशा की तरह वे शुक्रवार की सुबह करीब 6:00 बजे घर से निकले. वे जमीरा हॉल्ट से पैसेंजर ट्रेन से डुमराव जा रहे थे, इसी दरमियान वे जमीरा हॉल्ट के पास ट्रेन से गिर गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.”
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
ये भी पढ़ें –