भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बाजार में मंगलवार की रात बारात के दौरान हर्ष फायरिंग कर दी गई, जिसमें एक युवक को गोली लग गई, जिसके बाद निजी अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज.
घायल किशोर की उम्र 15 वर्ष है
जख्मी किशोर मूल रूप से बक्सर जिले के डुमराव थाना क्षेत्र के डुमराव निवासी डा० विनय कुमार सिंह का 15 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार सिंह एवं दसवीं कक्षा का छात्र है. वही, घायल किशोर के पिता एक डेंटल डॉक्टर है और डुमराव में अपना क्लीनिक चलाते हैं.
घायल किशोर वर्तमान में पटना के सगुना मोड़ के पास रहता हैं. वे अपने मां-बाप के साथ 2 दिन पहले शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बाजार वार्ड नंबर 5 स्थित, अपने छोटे मामा संजय कुमार सिंह के बेटे चिरंजीवी के बर्थडे में आए थे. बर्थडे पार्टी खत्म होने के बाद किशोर के मां-बाप वापस पटना चले गए, जबकि वह अपने नानी घर ही रुक गया. उसी बीच यह घटना घट गई.
जख्मी किशोर के मामा ने सदन सिंह ने कहा
जख्मी किशोर के मामा सदन सिंह ने बताया कि, “उनके पड़ोस में एक बारात आई थी. मंगलवार की रात उनका भांजा रणवीर सिंह अन्य बच्चों के साथ छत के रेलिंग के पास खड़ा हो गया था और बगल में आई बारात को देख रहा था. उसी दौरान बारात में एक युवक द्वारा हर्ष फायरिंग कर दी गई, जिसमें फायरिंग के दौरान रणवीर को दाएं सीने में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. उसके बाद हम लोग आरा शहर के बाबू बाजार स्थित, निजी अस्पताल में भर्ती कराए, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.”
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.