सड़क पर गाड़ी अच्छे से ना चलाया जाए तो इंसान की मौत भी हो जाती है. इसलिए गाड़ी चलाते समय लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. मैं ऐसा इसलिए बता रहा हूं, क्योंकि भोजपुर में अनियंत्रित दो बाइक आपस में टकरा गई, जिसके बाद एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसके बाद महिला को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
महिला अपने भाई के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी
सूत्रों के मुताबिक, भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एकौना में दो बाइक आपस में टकरा गई, एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसके बाद महिला को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
जख्मी महिला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर की है, परंतु उनकी शादी ब्रानपुर के पटफेरवा निवासी उमेश सोनी की पत्नी रीता देवी है, जो अपने मायके से ससुराल जा रही थी. महिला अपने भाई के साथ बाइक पर पीछे बैठी थी, तभी अचानक सामने से दूसरी बाइक ने जबरदस्त टक्कर मारा, जिसके बाद महिला सड़क पर गिर गई. आनन फानन में महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
ये भी पढ़ें –