यूट्यूब पर लाखों लोग सफल होना चाहते हैं परंतु सफल कुछ ही लोग हो पाते है, इसका मेन कारण कंटेंट की क्वालिटी अच्छी नहीं होती है साथ ही कंसिस्टेंसी से वीडियोस अपलोड नहीं करते हैं और कई लोग तो कॉपी एंड पेस्ट वीडियोस अपलोड करते हैं, जिस कारण वे सफल नहीं हो पाते हैं. आज मैं जिस youtuber पर की बात कर रहा हूं, शायद ही उस टाइप का कंटेंट आपको यूट्यूब पर देखने को मिलेगा. उनकी कहानी बेहद ही चौकने वाली है. आइए जानते हैं, यह शख्स किस टाइप की वीडियोस यूट्यूब पर अपलोड करके करोड़ों रुपए कमा रहा है.
एमआर हींग बायोग्राफी
mr. Heang ने यूट्यूब पर एक चैनल बनाया है, जिसका नाम Mr. Heang update है. वे अपने साथियों के साथ मिलकर मिट्टी, बांस, पुवाल और घास की मदद से खूबसूरत बिल्डिंग बनाते हैं. उनके हर एक वीडियोस में मिलियंस व्यूज आते हैं. हालांकि, वे रेगुलर वीडियो अपलोड नहीं करते हैं, फिर भी उनके वीडियोस पर काफी व्यूज आ जाते हैं.
कई Youtuber ने बातचीत के दौरान खुलासा किया की अगर कंटेंट में दम हो तो आपकी milions views आसानी से आ जाएंगे, चाहे आप रेगुलर वीडियो डाले या ना डालें. उसी तरह इनकी वीडियो बाकी youtube वीडियो से अलग बनाती है, जिस कारण हींग काफी मशहूर हो गए.
Mr. Heang थाईलैंड के रहने वाले हैं परंतु वे पिछले कई सालों से अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं. उनकी उम्र 32 वर्ष है. अगर उनकी नेट वर्थ की बात करे तो 5 मिलियन डॉलर है. अगर उनकी दौलत के बारे में बात करे तो 5 मिलियन डॉलर है. उनकी सारी कमाई यूट्यूब से ही हुई है. अब तक उन्होंने अपने अपने चैनल पर 21 वीडियोस डाले हैं. उनके चैनल का टोटल व्यूज 85 करोड़ है, इससे अंदाजा लगा लीजिए कि लोग उनके वीडियोस को कितना पसंद कर रहे हैं.
उस वीडियो के टाइटल का नाम । सबसे ज्यादा व्यूज इस वीडियोस पर आए इस वीडियो का टाइटल का नाम my 95 days building a million dollar underground water slide house है. इस वीडियो को 15 जुलाई 2020 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. इस पोस्ट को लिखे जाने तक 231 मिलियन यानी 23 करोड़ व्यूज आए हैं. इस हाउस को अमेरिका के जंगल में बनाया गया था. इस घर का dimension इतना है–
Depth – 4.5m
Width –13.3m
Height –6.5 m
हाल ही में उन्होंने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो के टाइटल का नाम 100 days building a modern underground hut with a grass roof and a swimming pool हैं. जिससे पता लग गया होगा कि इस घर को बनाने में 100 दिन लगे हैं तभी ये रेगुलर वीडियोस नहीं अपलोड कर पाते हैं. इस घर का dimension इतना है–
Depth – 5m
Width – 1.8m
Height –7m
उनका तीसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो है. उनके इस वीडियो पर 108 मिलियन यानी 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने वीडियो देखा है. वीडियो के टाइटल से पता चल गया होगा कि इस पार्क को बनाने में 278 दिनों का समय लगा है. उन्होंने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर यह ड्रीम वाटर पार्क बनाया है और एक तीसरा आदमी कैमरामैन है, जो काम करते वक्त वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था. इस पार्क को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित प्राइवेट पार्क में बनाया गया है. इस वाटर पार्क का dimension इतना है–
Depth– 5.2m
Width– 15.3m
Height– 8.3m
Video source: youtube/Mr heang update
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
खबर शेयर करेंवियतनाम में एक जंगल में डेढ़ सौ मीटर यानी 190 फीट ऊंचा पुल बना है इस पुल की लंबाई 632 मीटर है. वियतनाम सरकार ने इस पुल पर जाने के लिए नागरिकों को छूट दे दी है. वियतनाम के ‘सोन ला’ प्रांत में स्थित पुल का फर्श टेंपर्ड ग्लास से बनाया गया. कांच […]
खबर शेयर करेंहुरून एक ऐसी संस्था है, जो दुनिया भर में सबसे धनी व्यक्तियों के व्यापक मूल्यांकन के लिए दुनियाभर में व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त है. हुरून रिपोर्ट भारत, चीन, फ्रांस, यूके, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, जापान, कनाडा और लक्समबर्ग में उपस्थित है. इसकी स्थापना वर्ष 1998 में लंदन में हुई. हुरून सेल्फ मेड वूमेन 2022 […]
खबर शेयर करेंदुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी है, जो कम उम्र में ही अपने खेल से रिटायरमेंट ले लेते हैं. हालांकि,वे बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद भी ऐसा कदम उठाते हैं. ऐसी ही अमेरिका की एक खिलाड़ी है, जिन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में फिगर स्केटर से संयास ले लिया. इन्होंने अपने जीवन में […]