आरा के ने N.S. मॉल से भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर बैग से उच्चको ने 1 लाखों रुपए उड़ाए. सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हुआ.
पीड़ित शख्स ने स्थानीय थाना को इसकी जानकारी दी
आरा के टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित एनएच मॉल में भी भारता फायदा उठाकर चोरों ने एक व्यक्ति के बैग से ₹100000 की चोरी कर ली और साथ ही बैग में जरूरी कुछ कागजात भी थे.
पीड़ित शख्स बरौली के राजेंद्र प्रसाद और रवि थे, जो एनएस मॉल में खरीदारी करने आए थे. मॉल में शॉपिंग करने के बाद, उसके बाद वह काउंटर के पास बिलिंग करने पहुंचे तभी पीछे से एक शख्स हाथ को गमछा से ढककर एक बैग निकाल ली, जिसमें ₹100000 और जरूरत के कागजात भी थे. वहीं, यह सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित बच्ची ने इस घटना का वीडियो वायरल कर दिया और स्थानीय थाना में F.I.R. दर्ज करवा दिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने में जुटी है.
एनएस मॉल के एचआर ने जानकारी दी
N.S. mall के H.R. राहुल श्रीवास्तव से जानकारी मिली की यह वीडियो एन.एस. मॉल की है, जहां पर शुक्रवार को कुछ तीन चोरों द्वारा खरीदारी कर रहे युवक के बैग से ₹100000 की चोरी की गई है. पीड़ित शख्स ने सीसीटीवी वीडियो दिखाने के लिए कहा था.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
ये भी पढ़ें –