मोबाइल की लत बहुत बुरी होती है, खासकर छोटे बच्चे जो दिन भर फोन पर लगे रहते हैं. बच्चे मोबाइल में क्या देख रहे हैं, आप पता नहीं कर सकते. आप कब तक अपने बच्चे के पास बैठे रहेंगे. बच्चे ऑनलाइन क्लास करते समय दूसरी एप्स खोलकर गेम या अपनी मन पसंदीदा चीजें देखने की कोशिश करते हैं, जिसके चलते बच्चे पढ़ाई में मन नहीं लगा पाएंगे. ऑनलाइन क्लासेज है तो मोबाइल की आवश्यकता होगी ही, आप चाहकर भी बच्चे को मोबाइल से दूर नहीं कर सकते है.
अगर आपका बच्चा भी मोबाइल में पढ़ते समय कुछ और एप्लीकेशन खोल कर अश्लील फोटोस या वीडियोस देख रहा है तो आप रोक सकते हैं. Oppo कंपनी ने अपने मोबाइल में जबरदस्त फीचर लाया हुआ है. यह फीचर पिछले कई सालों से मोबाइल में है. अगर आपके पास भी ओप्पो का मोबाइल है तो आप इस फीचर का आनंद ले पाएंगे. वरना, आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर किड्स स्पेस नाम से कई एप्लीकेशन मिल जाएंगे. आप इंस्टॉल करके भी बच्चों के मोबाइल के लत को दूर कर सकते हैं.
Oppo Kid space kya hai। ओप्पो किड स्पेस क्या है ?
कंपनी के मुताबिक, किड्स स्पेस एक सुरक्षित विकल्प है जिसका उपयोग माता-पिता बच्चों के लिए स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले ऐप्स को नियंत्रित करने के लिए कर सकते हैं. किड स्पेस के साथ, माता-पिता विशेष रूप से बच्चों के फोन के उपयोग के लिए सीमा निर्धारित कर सकते हैं, जैसे कि फोन के उपयोग का समय और उन apps को सेट करना जिन्हें access करने की अनुमति है. जब आपके बच्चे फोन का उपयोग करते हैं तो यह प्रभारी रोकथाम, सिस्टम संशोधन और लत की रोकथाम के लिए एक अच्छा काम करता है.
Oppo Kid space का प्रयोग कैसे करे ?
सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास ओप्पो का मोबाइल है या नहीं. अगर है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें–
> मोबाइल की सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें.
> उसके बाद सेटिंग के सर्च बॉक्स में kid space सर्च करें.
> Search करने के बाद, कुछ इस तरह का इंटरफेस देखेगा. जैसे नीचे की इमेज में प्रदर्शित है.
> उसके बाद enter के आइकन पर क्लिक करें. जैसे, नीचे की इमेज में show कर रहा होगा.
> 6 अंक का पासवर्ड लगाना होगा तभी इस फीचर का आनंद ले पाएंगे. अगर आपने मोबाइल में पहले से ही पासवर्ड लगाया है तो आपको पासवर्ड लगाने की जरूरत नहीं है.
> Apps in kid space के ऑप्शन पर क्लिक करें.
> उसके बाद आप जिस-जिस एप्लीकेशन का use बच्चे को करने देना चाहते हैं. उसके लिए उस उस ऐप को enable करना होगा. आप जब चाहे इसे चेंज कर सकते हैं.
> Time limit की ऑप्शन पर क्लिक करें. इस आइकन पर क्लिक करने के बाद आप अपने बच्चों को कितनी देर फोन को यूज करने देना चाहते हैं, उस ऑप्शन पर क्लिक करें. बच्चे मैक्सिमम 2 घंटे तक इस फीचर की मदद से, फोन का उपयोग कर सकते हैं.
> क्या आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सिर्फ wi–fi के जरिए इंटरनेट का यूज करें, तो वाईफाई को इनेबल करना होगा. जैसे, नीचे की इमेज में दिखाई दे रहा होगा.
> अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा मोबाइल के इंटरनेट सेवा का यूज करें तो इस ऑप्शन को enable करे. जैसे, नीचे की इमेज में प्रदर्शित है.
> क्या आप वैसे पेरेंट्स है जो अपने बच्चों के मोबाइल के इंटरनेट सेवा का खास ख्याल रखना चाहते हैं तो आप वाईफाई एंड मोबाइल नेटवर्क को enable करें, जिससे इंटरनेट सेवा की समस्या नहीं होगी.
> इतना सब कुछ करने के बाद यह फीचर इनेबल हो जाएगा और आपका बच्चा वही apps यूज़ करेगा जिसे आप कराना चाहते हैं और आपका बच्चा किसी भी तरह की गलत हरकत नहीं करेगा और बच्चों को मोबाइल की लत भी नहीं लगेगी.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.