मनोरंजन

Superstar singer 2 : 16वें एपिसोड में भारत की superwomen पहुंची और छोटे सिंगर से मुलाकात की

खबर शेयर करें

12 मई को शो में भारत की सुपरवुमन पहुंची, जहां पर पसंदीदा कंटेस्टेंट से मुलाकात की और शो में चार चांद लगा दिया. यहीं नहीं, इस साल की यूपीएससी टॉपर गामिनी सिंगला शो में लाइव बातचीत किया. Superstar singer 2 में रविवार को 2 कंटेस्टेंट बाहर हो गए, जिसमे से हर्षिता भट्टाचार्य और सयांतनी कांजीलाल रिवीजन के लिए घर जाना पड़ा. इस बार आदित्य नारायण की जगह भारती और हर्ष लिंबाचिया ने शो में होस्ट किया.
Image source: Sony tv
सुपरस्टार सिंगर 2 के 16वें एपिसोड में चीफ गेस्ट के रुप में शिल्पा शेट्टी आई थी क्योंकि उन्हें अपनी आने वाली फिल्म निकम्मा की प्रमोशन करनी थी साथ में छोटे सिंगर का गाना सुनने आई थी. उसके बाद शिल्पा शेट्टी अपने कुर्सी पर बैठी. 

गामिनी सिंगला ने अरुणा दास की तारीफ की

इस साल यूपीएससी सीएसई के टॉपर गामिनी सिंगला सुपरस्टार सिंगर टू के स्क्रीन पर लाइव आई थी. फिर हर्ष लिंबाचिया ने गामिनी से कहा – हेलो गामिनी जी कैसी हैं आपको बहुत-बहुत मुबारक हो. तब गामिनी ने कहा, “थैंक यू सो मच थैंक यू फॉर इनवाइटिंग मी. ” गामिनी सिंगला ने अल्का मैम से कहा, मैम आप का गाना अगर तुम साथ हो इतना अच्छा है की प्रिपरेशन के दौरान एक therapy की तरह मेरे लिए काम किया है उसके बाद कंटेस्टेंट अरुणा दास की तारीफ की और फिर अरुणा का लाइव सिंगिंग सुना. अरुणा दास ने ‘लंदन ड्रीम्स’ फिल्म का एक गाना ‘बरसों यारों गाया’, जिसे इस फिल्म में सिंगर रूप कुमार राठौड़ और विशाल डडलानी ने गाया था. 

जज जावेद अली ने कहा,  “ओह माय गॉड क्या परफॉरमेंस था मेरे ख्याल से आज तक अरुणा के जितने भी परफॉर्मेंस हुए हैं आज हिस्टोरिक था.” शिल्पा शेट्टी ने कहा– “ओह गॉड, अरुणा मैंने नोटिस किया कि कोई एक स्टाइल नहीं है आपके पास जिसके पास कोई एक स्टाइल नहीं है वह वर्सेटाइल होता है.” 

जज हिमेश रेशमिया ने कहा– “यह गाना बहुत ही मेच्योर्ड और मेल सिंगिंग के लिए बना हुआ गाना है यह फीमेल इसलिए बल पर टाइम कर सकती है तो यह जस्टिफाई करना है आज हम सुपर वूमेन स्पेशल क्यों सेलिब्रेट कर रहे हैं. अरूणा दास जब तुम परफॉर्म कर रही थी सबसे अनयूजुअल बात यह थी कि तुम ग्रेट परफॉर्मेंस तो दे रही थी पवनदीप स्केच कर रहा था और अरुण नेता भी इस केस कर रही थी और अरूणिता ने एक फूल बनाया.” उसके बाद पवनदीप राजन ने अरूणिता कांजीलाल के लिए एक गाना गाया.

सायशा गुप्ता और पवनदीप राजन मंच पर पहुंचे

दोनों(सायशा गुप्ता और पवनदीप राजन) ने मिलकर फिल्म ‘बाजीगर’ का मशहूर गाना ऐ मेरे हमसफ़र गाया, जिसे अल्का याग्निक और विनोद राठौर ने गाया हुआ था. दोनों ने एक और गाना बाजीगर फिल्म का ही गाया. ‘किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने, मगर मेरे चेहरे को तुमने पढ़ा है’ जिसे यह गाना गाते ही सभी लोग हैरान हो गए. आपको जानकारी के लिए बता दूं कि बाजीगर का यह गाना आशा भोंसले और विनोद राठौड़ ने गाया था.

शिल्पा शेट्टी शौक हो गई 7 साल की है या यह भगवान माय गॉड क्या कॉन्फिडेंस है यह मेरी जिंदगी का मेरे कैरियर का सबसे पहला गाना है और आवाज किसकी थी अल्का याग्निक की. शिल्पा शेट्टी ने ‘छोटी अम्मा’ का खिताब सायशा गुप्ता को दिया.

ऋतुराज और हर्षिता भट्टाचार्य से सुपरवोमेन मिलने आई

मुथु एस ने कहा, मेरा नाम पंचावल है मेरी शादी के 15 दिन बाद ही मेरे पति की डेथ हार्ट अटैक से हो गई थी और मेरी हस्बैंड की डेट के 15 दिन बाद मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं 1 साल बाद मुझे बेटी हुई और मैं दूसरे शहर चले गए काम की तलाश में मैंने वहां 14 को ऑल कंपनी में काम किया तब मैं 21 साल की थी वहां एक ट्रक ड्राइवर था जिसने एक बार मेरा हाथ पकड़ लिया और मुझसे कुछ गलत बात की उसके बाद से मैंने सोच लिया कि ऐसे सारी पेन का मेरे लिए जीना मुश्किल है आज से मैंने दिल किया कि मैं एक लड़का जैसा बन कर रहूंगा मैंने ऐसा अपनी बेटी के लिए किया क्योंकि वह भी एक लड़की है मुझे लगा कि एक लड़का बन कर मैं उससे प्रोटेक्ट कर पाऊंगी उस चारकोल कंपनी में मैंने लड़का बन कर 6 साल काम किया उसके बाद मैं चेन्नई आ गई और वहां भी मैंने 4 साल काम किया वहां भी मुझसे कोई पहचान नहीं पाया वहां लोग मुझे मृत्यु के नाम से जानते हैं 26 साल से लेकर 56 साल की हो गई पिछले 36 सालों से मैं लड़का बन कर काम कर रही हूं मैंने इन 36 सालों में बहुत मेहनत करी अपनी बेटी को पालने में अब मैंने उसकी शादी भी कर दी है.

शिल्पा शेट्टी ने कहा, “बाप रे मैं सोच भी नहीं सकती हम लोग जब कैमरे पर परफॉर्म करते हैं हम लोग कैरेक्टर निभाते हैं तो 2 घंटे के पिक्चर में हमें लगता है कि 40 दिन का काम कितना मुश्किल है इन्होंने जो करके दिखाया है 36 साल इन्होंने मर्द बंद कर दिखाया अपने बच्चों के लिए एक माह किस हद तक जा सकती है.”

अल्का याग्निक ने कहा की आप पहले वाले भेष में क्यों नहीं आ जाती तो उन्होंने जवाब दिया कि मुझसे उस ट्रक ड्राइवर के बुरा बर्ताव करने के बाद में साड़ी पहनने से और सर पर बाल में गजरा लगाने में बिल्कुल नहीं सोचती और आगे की जिंदगी भी मुथु बनकर ही जीना चाहती हूं. फिर आगे उन्होंने कहा, मैं यहां ऋतुराज और हर्षिता से मिलने आई हूं, मैं उनका वीडियो देखती थी.

उसके बाद ऋतुराज और हर्षिता भट्टाचार्य मंच पर पहुंच गया और उन्होंने फिल्म ‘मेरी जंग’ का ‘जिंदगी हर कदम एक नई जंग है’ गाना गाया, जिसे लता मंगेशकर, नितिन मुकेश और शब्बीर कुमार ने गाया था. गाना खत्म होते ही तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी. हिमेश रेशमिया ने कहा, “फिनाले का भी किनारे कर दिया, ओएमजी! हिस्टोरिक.”

मणि से मिलने ‘छवि मित्तल’ सुपरस्टार सिंगर 2 में आई और कुछ गिफ्ट भी दिया

छवि मित्तल एक कंटेंट राइटर और एक्टर हैं, जिन्हे ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. उन्होंने किस तरह खुद को जिंदा रखा अपने बारे में बताती है और साथ में यह भी कहा की जीवन में हर समय मुस्कराते रहना चाहिए चाहे आपकी परिस्थिति कैसे भी हो. उनकी बातो को सुनकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं. छवि मित्तल कहती है कि मैं यहां मणि से मिलने आई हूं. मणि को उन्होंने बहुत सारी टी शर्ट गिफ्ट करी. 

फिर मणि और सलमान अली ने ‘कर हर मैदान फतेह’ गाना गाया, जो वर्ष 2018 में आई फिल्म ‘संजू’ का गाना था. उसके बाद जजेस के साथ शो में आए मेहमानों ने तालियां बजाईं.

चैतन्य वैश्य से मिलने शमशाद बेगम शो में पहुंची

शमशाद बेगम ने कहा, “2006 में हमने ‘सहयोगी जन कल्याण समिति’ समिति बनाई. उसी समय हमारी बहनों की पीड़ा थी हमारे छोटे-छोटे बच्चे भी नशे की आदी हो गए हैं तो हम लोगों ने बीड़ा उठाया कि ऐसी एक्टिव महिलाओं को अपनी टीम में जोड़ा जाए जो गांव गव में हमारी बहने हैं 10 15 महिलाओं को शामिल करके महिला कमांडो नाम दिया और उनको हम लोगों ने पुलिस विभाग से जोरा हमने सोचा कि महिलाओं में इतनी शक्ति होती है कि वह बड़ा से बड़ा काम कर सकती है तो हम लोगों ने महिलाओं को चुना छत्तीसगढ़ में 65 हजार महिला कमांडो काम कर रही है.”

चैतन्य वैश्य ने ‘सुल्तान’ मूवी का रे सुल्तान गाना गाया, जिसे सुखविंदर सिंह और शादाब फरीदी ने गाया था. उसके बाद सभी जजेस ने तालियां बजाई.

प्रत्यूष आनंद और समायरा महाजन ने शो में धमाल मचा दिया

दोनों ने चुरा के दिल मेरा गाना गाया, जो फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का गाना है जिसे अल्का याग्निक और कुमार सानू ने गाया था.

सायंतानी कांजीलाल से मिलने कैप्टन शिवानी कालरा शो में पहुंची

शिवानी कालरा इतनी आवाज जितनी ही सुरीली है उतनी ही क्यूट है उतनी चुलबुली है और अरूणिता आपके साथ देकर और भी अच्छा लग रहा है यह जोड़ी आगे धमाल मचाने वाली है. उसके बाद सायंतानी ने ‘चक दे इंडिया’ फिल्म का ‘बादल पे पांव है’ गाया. 

फैज ने अलविदा गाना गाया

मोहम्मद फैज ने दिवंगत गायक केके का गाना गाया. फैज ने फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का ‘अलविदा’ गाना गाया. उसके बाद शो में बैठे लोगो ने तालियां बजाई.

Team of the week –
कप्तान मोहम्मद दानिश की टीम ने बाजी मारी

Super medals –
ऋतुराज, चैतन्य वैश्य और सायशा गुप्ता

लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *