

सुपरस्टार सिंगर 2 शो में 29 मई को पिछले दिन के बचे गाने को गाना गाया गया. रविवार को 90’s के बचे 40 सॉन्ग गाया गया. आइए जानते हैं, किन किन कंटेस्टेंट ने क्या गाना गाया. हालांकि, रविवार को सबसे ज्यादा गाने जजेस के द्वारा गाए गए.
40.
सायली कांबले ने ‘मुझसे मोहब्बत का इकरार करता, काश कोई लड़का मुझे प्यार करता’ गाना गाया.
39.
उसके बाद अरूणित कांजीलाल ने अपने सुरों से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने ‘राहों में उनसे मुलाकात हो गई’ गाना गाया.
38.
फिर मोहम्मद दानिश ने ‘फूलों सा चेहरा तेरा, कलियों सी मुस्कान है’ गाना गाया.
37.
सलमान अली ने ‘हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते तुम नहीं आते तो हम मर जाते’ गाना गाया.
36.
फिर से दानिश ने गाना गाया ‘मौका मिलेगा तो हम बता देंगे, तुम्हें कितना प्यार करते हैं सनम.’
35.
फिर से सलमान अली ने सुरों का जलवा बिखेरा और दानिश के साथ मिल कर ‘दो मस्ताने चले जिंदगी बनाने’ गाना गाया.
34.
पवनदीप राजन ने ‘सोचेंगे तुम्हें प्यार करे के नहीं’ गाना गया और शो का माहौल बदल दिया.
33.
उसके बाद, फिर से सायली कांबले ने गाना गाया. उन्होंने ‘पालकी हो कर सवार चली रे, मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे’ गाना गाया था.
32.
मोहम्मद दानिश ने ‘मन’ फिल्म का एक गाना गाया, उस गाने का नाम ‘चाहा है तुझको चाहूंगा हरदम, मरके भी दिल से ये प्यार ना होगा कम’ था.
31.
सुपरस्टार सिंगर 2 के पांचों कप्तान(सलमान अली, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, पवनदीप राजन, अरुणित कांजीलाल) ने एक साथ ‘अकेले ना बाजार जाया करो, नजर लग जाएगी’ गाना गाया था.
30.
दोनों महिला कप्तान(अरुणित कांजीलाल, सायली कांबले) ने एक साथ सुर में सुर मिलाकर गाना गाया था. उस गाने का नाम ‘यूं ही सफर कट जाएगा साथ चलने से’ था.
29.
अरुणित कांजीलाल और सायली कांबले ने ‘ताल से ताल मिला’ गाना गाया.
28.
पवनदीप राजन और सलमान अली ने साथ मिलकर ‘कोई मिल गया’ फिल्म का ‘कोई मिल गया’ सॉन्ग गाया.
27.
कंटेस्टेंट रोहन दास और सयांतनी कांजीलाल ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया और ‘मैं दुनिया से अपना डरु, तुझीसे मैं प्यार करूं’ गाना गाया.
26.
रोहन दास और सयांतनी कांजीलाल ने एक और गाना ‘नजरे मिली तो धड़का मेरी, धड़कन ने कहा’ गाया.
25.
गेस्ट के रुप में आते मशहूर गायक उदित नारायण ने ‘ऐसा जख्म दिया है’ गाना गाया.
24.
जज अल्का याग्निक ने ‘तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो’ गाना गाया.
23.
अल्का याग्निक, उदित नारायण और आदित्य नारायण ने ‘दिल मेरा चुराया क्यों, जब यह दिल तोड़ना ही था’ साथ मिलकर गाया.
22.
जजेस हिमेश रेशमिया और अलका याग्निक ने ‘आंखें हैं भरी भरी और तुम’ मिलकर गाना गाया.
21.
उसके बाद हिमेश, आदित्य, सलमान और दानिश ने साथ मिलकर ‘ये हो नहीं सकता कि तेरी याद न आए, तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए’ गाना गाया.
20.
फिर जावेद अली की बारी आई और उन्होंने ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का यार नहीं लूट लिया घर यार का’ गाना गाया.
19.
पवनदीप राजन ने ‘तड़प तड़प के इस दिल से, आह निकलती रही’ गाना गाया और इसी तरह सुपरस्टार सिंगर 2 के मंच से सुरों की बरसात हो रही थी. सब एक से एक परफॉर्मेंस दे रहे थे और लगातार तालियां बज रही थी.
18.
सलमान अली ने फिर से तान छेड़ी और सभी उनके गाने सुनकर मग्न हो गए. सलमान ने ‘अब तेरे बिन जी लेंगे हम’ गाना गाया.
17.
सुपरस्टार सिंगर 2 के होस्ट आदित्य नारायण ने ‘तू ही रे, तेरे बिना यह कैसी जिंदगी’ गाया.
16.
कंटेस्टेंट शोएब अली ने ‘आए हो मेरी जिंदगी में तुम बहार बनके’ गाना गाया और सभी को इंप्रेस किया.
15.
जाजी जावेद अली ने आदित्य नारायण से कहा कि आपका 90’s का फेवरेट गाना कोई फेवरेट है तो गाएं, आदित्य नारायण ने कहा– दो लाइने गाना चाहूंगा. उन्होंने ‘पहला नशा पहला खुमार, नया प्यार है नया इंतजार’ गाना गाया, जैसे ही गाना समाप्त हुआ तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी.
14.
आदित्य नारायण ने अपने पापा उदित नारायण से कहा कि आप अपना फेवरेट गाना गाए. उदित नारायण ने जादू तेरी नजर खुशबू तेरा बदन गाया, जो फिल्म डर (1993) का था. इस गाने को उदित नारायण के साथ लता मंगेशकर और विनोद राठोड ने गाया था.
13.
उसके बाद अनुराधा पौडवाल ने जावेद अली के साथ ‘धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना’ गाना गाया था.
12.
फिर से हिमेश ने गाना ‘इस तरह आशिकी का असर छोड़ जायेंगे’ गाया.
11.
अनुराधा पौडवाल और उदित नारायण ने ‘मेरा दिल तेरे लिए धड़कता है’ गाना गाया.
10.
जावेद अली ने ‘कुछ ना करो, कुछ भी ना कहो’ गाना गाया.
9.
होस्ट आदित्य नारायण ने ‘दिल का आलम मैं क्या बताऊं तुझे’ गाना गाया था.
8.
जावेद अली और अनुराधा पौडवाल ने ‘मेरा चांद मुझे आया है नजर’ गाना गाकर शो में चार चांद लगा दिया.
7.
Superstar singer 2 के कप्तान पवनदीप राजन ने ‘बस एक सनम चाहिए जिंदगी के लिए’ गाना गाया.
6.
हिमेश रेशमिया ने ‘मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुमसे करता है’ गाना गाया.
5.
होस्ट आदित्य नारायण ने आंखों से तूने ये क्या कह दिया गाना गाया.
4.
फिर से आदित्य नारायण ने ‘दिल चुराया मेरा किसने ओ सनम तूने’ गाना गाया.
3.
‘मोहरा’ फिल्म का गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना को उदित नारायण ने गाया.
2.
जजेस अल्का याग्निक और जावेद अली ने एक दो तीन गाना गाया, जो फिल्म तेजाब का गाना था. ये फिल्म वर्ष 1998 में आई थी जिसमे माधुरी दीक्षित ने अभिनय किया था.
1.
अंत में सभी (कंटेस्टेंट, जजेस, गेस्ट) ने मिलकर तू मेरे सामने, मैं तेरे सामने गाया और शो समाप्त हुआ.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
I am sorting out relevant information about gate io recently, and I saw your article, and your creative ideas are of great help to me. However, I have doubts about some creative issues, can you answer them for me? I will continue to pay attention to your reply. Thanks.