

सुपरस्टार सिंगर 2 का एपिसोड 13 शनिवार यानी 4 मई को हुआ था, जहां पर नन्हे-मुन्ने कंटेस्टेंट ने जजेस के साथ वहां पर आए मेहमानों का दिल जीता. शनिवार को ‘मोहल्ला स्पेशल’ शो था, जिस कारण कंटेस्टेंट के मोहल्ले के लोग दूर दूर से देखने के लिए इस शो में पहुंचे थे. मोहल्ले के लोगों ने कंटेस्टेंट के बारे में कुछ बातें शेयर की और उनकी खूब तारीख भी की. वही, इस शो में प्रत्युष आनंद की मां ने सभी कंटेस्टेंट की मम्मीयां की पोल खोल दी. यही नहीं, हिमेश रेशमिया और अल्का याग्निक ने एक दूसरे का पोल खोला.
सायली के टीम से प्रत्यूष आनंद स्टेज पर पहुंचे. उसके बाद भोपाल से आए प्रत्युष के पड़ोसी ‘रतन सीखा चौहान’ ने कहा “प्रत्यूष नहीं है तो कैंपस में अच्छा नहीं लगता, चलते फिरते बच्चों के साथ खेलना कूदना सब कुछ करती थी. इधर से निकला, ‘हेलो आंटी जी’ कैसे हो. आंटी आपको कुछ नई रेसिपी चाहिए क्या, मैं आपको बताता हूं. मैं आपको किड पार्टी के लिए नई रेसिपी इंवेंट करने वाला हूं.”
उसके बाद ‘प्रतिभा चौरे’ ने प्रत्यूष आनंद के बारे में कहा की “प्रत्यूष बहुत ही अच्छी सिंगिंग करता है और जब भी वह रियाज करता है हम लोग उसके घर के सामने आ जाते थे. जब भी हमारी कॉलोनी में कोई फंक्शन होता या हमारे घर पर कोई फंक्शन होता है तो वह अनोखी और अतरंगी dishes के लिए बहुत फेमस था.”
प्रत्यूष आनंद के पड़ोसी ‘शारदा महाले’ ने कहा की, “प्रत्यूष हमारे मोहल्ला का स्टार है.” उसके बाद अनिता पाठक, जो प्रत्युष आनंद की पड़ोसी है उन्होंने ने भी प्रत्युष के बारे में कहा, “प्रत्यूष को तो हम बहुत मिस कर रहे हैं और उनके साथ-साथ उनके मम्मा को भी मिस कर रहे हैं. उनकी आंखों में मैं एक तरह से सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है और जहां जाती है वहां से गॉसिप लेकर आती है और प्रत्युष हम सब का एंटरटेनमेंट चैनल है. वह हर तरह से एंटरटेनमेंट करता है गाना गाकर, डांस करके, बातें करके और जो यूनिक डिशेज बनाता है उससे भी.”
फिर प्रत्यूष आनंद की पड़ोसी ‘धीरनी सिंह’ ने कहा कि “जब से प्रत्यूष की मम्मी यहां आई है तब से गॉसिप बंद हो गया. जब हम लोग शाम को चाय पीते थे, आज इसके घर में क्या हुआ.” उसके बाद आदित्य नारायण ने प्रत्युष की मां विद्या आनंद से पूछा, जैसे यहां पर सारी मम्मियां उनके बारे में क्या कहना चाहती है. उसके बाद प्रत्युष की मां सारी मम्मियां की पोल खोलती है और कहती हैं यहां पर दिखती तो बहुत सीधी-साधी है. अरुणा की मम्मी की पोल खोलती है, यह खाना बिल्कुल बर्बाद नहीं करती है और वो बैग में डाल लेती है. उसके बाद सायशा की मम्मी और विश्वजा की मम्मी दोनों हमारे बंगलों की दो तितलियां है, हमेशा उड़ती रहती है. जब बच्चों को सॉन्ग मिलता है तो बच्चे 1 दिन प्रिपरेशन के बाद रेस्ट करते हैं परंतु उनकी मां शूट के लिए कौन सा कपड़े पहनने हैं, कौन सा झुमके पहने और लिपस्टिक भी एक ही कलर का लगाना है, इतनी फास्ट है दोनों.
फिर रोहन की मम्मी की पोल खोलती है, देखने से बहुत सीरियस लगती है शरारत की इमारत, बिल्कुल सीधी साधी लेकिन यह जब बंगले में होती है. अपनी आंखों से सब का सिटी स्कैन कर देती है. और समायरा के पापा देखने में तो एकदम सीरियस है, शॉट्स पहनकर टीशर्ट पहनकर और एकदम किशन कन्हैया बनकर घूमते हैं. हमलोगो के बीच में बैठ जाते हैं, किशन कन्हैया बनकर.
आदित्य नारायण प्रत्युष की गाना गाने के लिए बोलते हैं जिसके बाद प्रत्युष गाना गाना स्टार्ट करता है. ‘दिल चीज तुझे दे दी’ गाना गाकर जजेस को इंप्रेस किया. आपको जानकारी के लिए बता दूं कि यह गाना ‘एअरलिफ्ट’ फिल्म का है, जो वर्ष 2016 में रिलीज हुआ था. इस गाने को अंकित तिवारी और अरिजीत सिंह ने साथ मिलकर गाया था.
विश्वजा के पड़ोसी कामिनी जे उदेशी ने विश्वजा के बारे में कहा, “हमारी बेटी जैसी ही तो है, विश्वजा इतनी छोटी थी तब से हमने देखा है.”
विश्वजा की माता ने नेत्रा जाधव कहा, विजय(विश्वजा के पापा) कभी-कभी शो के लिए जाते हैं तो हम और विश्वजा अकेले रहते हैं तो कभी ऐसा दिन नहीं हुआ कि मेरे पड़ोसी ने कभी पूछा नहीं, कभी मुझे अकेला नहीं छोड़ा उन्होंने. मैं तो खुद को खूब खुशनसीब मानती हूं, मेरा मोहल्ला इतना अच्छा है.”
दोनों ने मिलकर ‘पिंगा’ गाना गाया, जो फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का गाना था. इस गाने को श्रेया घोषाल और वैशाली माडे ने आवाज दी थी. उसके बाद दोनों ने एक और गाना गाया, जो फिल्म ‘नटरंग’ का गाना ‘वाजले की बारा’ को गाया. विश्वजा और समायरा महाजन के गाने सुनकर जजेस तारीफ करते नही रुके. जावेद अली ने कहा, “ओह माई गॉड, यह क्या परफॉर्मेंस था. आग लगा कर रख दी इन लोगों ने, क्या गायी है आप दोनों.” जज अलका याग्निक ने कहा, “करंट सा लगा है हम लोगो को, शॉक से निकले नही बाहर. समायरा अपने अंदर कितना टैलेंट दबा कर बैठी है जब तुम आई थी तुमने वह आपकी नजरों ने गाया था डर डर कर गा रही थी आज तुमने मराठी गाना गाया कोई तुम्हें कह नहीं सकता. तुम मेरे मोहल्ले की बन गई.” कप्तान साइली ने कहा, “आज समायरा ने जो गाया है, विश्वजा को ज्यादा क्रेडिट है कैसे उसने समायरा को सिखाया हो और आप यकीन नहीं मानोगे, समायरा ने यह गाना 1 दिन में बैठाया है.”
हिमेश रेशमिया ने अलका के बारे में बताया कि अलका जी की छड़ी पूरी बिल्डिंग में मशहूर है हमारे बिल्डिंग में दिन में 2:00 बजे से 4:00 बजे तक हर बच्चे को यह कहा जाता है बेटा तुम खेलने मत जाना वरना अलका जी आ जाएगी. फिर अल्का याग्निक ने कहा, इतना झूठ. उसके बाद अल्का याग्निक ने हिमेश रेशमिया की पोल खोली उन्होंने कहा हिमेश जी यहां पर जो रॉकस्टार बनते हैं, ये इतने बड़े सोनिया के गुलाम हैं. यहां से जाते है घर, तब मैंने देखा है नीचे से ही फोन आना शुरू हो जाता है की उन से सामान लाने के लिए बोलती है, अगर नहीं लाएंगे तो हो जाएगा कल्याण.
कंटेस्टेंट ऋतुराज स्टेज पर पहुंचे और उन्हें अल्का मैम का शर्त पूरा करना था की अगर तुम अच्छा गाओगे तो हिमेश से बदला पूरा हो जायेगा, जिसके बाद ऋतुराज जज हिमेश रेशमिया को आंख में आंख मिलाता है और फिर गाना गाना स्टार्ट करता है. ऋतुराज ने शनिवार को ‘तेरे नाम’ फिल्म का गाना ‘तुमसे मिलना बातें करना, बड़ा अच्छा लगता है’ गाया. असल में इस गाने को उदित नारायण और अल्का याग्निक के द्वारा गाया गया था. उसके बाद जजेस लोग उसके गाने सुनकर दंग रह गए और ऋतुराज की खूब तारीफ की.
आदित्य नारायण बब्लू यानी पवनदीप राजन से कहा की आपकी टीम से कौन आएगा. उसके बाद पवनदीप प्रभु प्रांजल यानी प्रांजल विश्वास को मंच पर भेजते हैं. आज मोहल्ला एपिसोड था जिस कारण प्रांजल भी अपने मोहल्ले के बारे में बताते हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग गांव में रहते हैं और हमारे जो आस-पड़ोस जो मोहल्ला है वह एकदम हमारे फैमिली जैसे हैं मतलब हम लोग अलग नहीं है हम भी एक दूसरे के घर मैं जा सकते हैं रोज एक दूसरे के घर में खाने भी खा सकते हैं दोपहर को सो भी सकते हैं. सबका जो बगीचा होता है आम का पेड़ होता है या किसी फल का कोई डांटते नहीं है कोई भी खा लेता है. फिर भी कुछ नहीं बोलते हैं प्रांजल की खोज साइकिल मिल गई एक दिन प्रांजल का फेवरेट साइकिल गुम हो गया था तो उसे दूंढते दूंढते फकीर अंकल तक पहुंचा. फकीर अंकल ने कहा साइकिल गुम हो गया तो दुख मत करो यह लो दो तारा पकड़ो. उसके बाद प्रांजल के लिए एक चिट्ठी भी आई थी जिसे होस्ट आदित्य नारायण ने पढ़कर सुनाया. नमस्कार प्रांजल दादा आप कैसे हो उम्मीद करता हूं आप अच्छे हैं मैंने आपको टीवी पर देखा मुझे आपकी बातें सुनकर समझ आया कि मैंने साइकिल चोरी कर कर बहुत बड़ी गलती कर दी है मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए इसलिए मैं आपकी साइकिल आपके घर के बाहर छोड़कर जा रहा हूं हो सके तो मुझे माफ कर दीजिएगा प्लीज.
फिर लेटर का जवाब देते हुए प्रांजल कहते हैं कि मुझे तो बहुत अच्छा लग रहा है मैं उनको यही कहना चाहता हूं कि आपकी वजह से ही मुझे यह म्यूजिक मिला है और दो तारा मेला साइकिल देने की जरूरत नहीं है आप ही ले लीजिए मैं घर के बाहर रख दूंगा यह मेरी तरफ से गिफ्ट है. उसके बाद प्रांजल गाना गाता है. वह ‘आनंद’ फिल्म का गाना ‘जिंदगी कैसी है पहेली’ को गाता है, जिसे असल में मन्ना डे ने गाया था. जजेस प्रांजल के मुख से गाने सुनकर प्रभावित होते हैं और आशीर्वाद देते हैं.
मोहम्मद फैज के मोहल्ले वाले बताते हैं कि फैज के चलते यह जगह फेमस हो गया इस जगह के असली नाम न बुलाकर लोग, फैज नगर पुकारते हैं. यही नहीं, फैज के हेयरस्टाइल भी बहुत फेमस हो गई है. वे जहां पर अपने बाल कटवाते है उस सैलून वाले की बिक्री बढ़ गई है और लोग फैज जैसा बाल कटवाना चाहते हैं. ये सारी चीजें superstar singer 2 की मंच के पर्दे पर दिखाया जा रहा था. उसके बाद फैज को गाने के लिए बोला जाता है. फौज ने मंच पर खामोशियां मूवी का गाना ‘बातें ये कभी ना’ गाता है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने को arijit singh ने गाया है.
मणि के पड़ोसी सिरगिंदर सिंह भोर ने कहा, मणि अपने मां का राजा बेटा बल्कि पूरे मोहल्ले का राजा बेटा. और उनकी पत्नी ने कहा की हमें जिस चीज की कमी हो मणि दौड़ कर आता है चाहे वजह जाना हो या कोई सामान लाना हो जब भी उसे खाने पीने की चीज देते हैं मणि सब को मना कर देता है और कहता है मैं आपका ही बेटा हूं भगवान ऐसा राजा बेटा सबको दे.
उसके बाद मणि की मां सुनीता रानी ने कहा, “मैं बहुत ज्यादा खुश हूं कि मणि की वजह से इतनी अच्छी चीजें हो रही है हमारे साथ. आपको यह भी बता दूं कि मणि जहां पर रहता है वहां पर उसके घर को अच्छे से पेंट करवा दिया जाता है और पेंटर भी खुद को गौरवान्वित महसूस करता है, और कहता है की मणि का घर पेंट करने का मुझे सौभाग्य मिला.
दोनों( मणि और सोएब अली) मिलकर गाना गाना शुरू करते हैं और साथ में कप्तान सलमान अली भी दोनों का साथ देते हुए दिखाई देते हैं. दोनों की आवाज सुनकर सभी जज हैरान हो जाते हैं. मणि और सोएब अली ने ताल फिल्म का गाना रमता जोगी को गाया. जजेस ने दोनो की तारीफ की. जावेद अली ने कहा, “आज मुझे लगा कि दो शेर लड़ रहे हैं और दोनों ही जीत गए. मैं अपने उस्ताद को याद कर रहा था और जब जब मणि यहां पर आता है. मुझे कुछ याद आ जाता है जो चीजे सोच से परे होती है, उसके लिए इंसान कान पकड़ता है. इसलिए मैं कान पकड़ता हूं और आज तक सुपरस्टार सिंगर 2 में जितने भी परफॉर्मेंस हुए हैं, उन सबमें यह परफॉर्मेंस एक यादगार परफॉर्मेंस है.”
होस्ट आदित्य नारायण कंटेस्टेंट को बुलाते हैं. अरुणा दास और चैतन्य वैश्य मंच पर पहुंचते हैं और फिल्म टशन का एक गाना गाते है जो इस फिल्म का मशहूर गाना है. टशन में गाने को गाकर, एक बार फिर से सभी के दिलों में जगह बनाई. आपको बता दें कि इस गाने को सिंगर विशाल ददलानी और मास्टर सलीम ने मिलकर गाया था.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.