भारत मनोरंजन

Superstar singer 2 : episode 14 में फिल्म स्टार गोविंदा और चंकी पांडे गेस्ट के रुप में आए थे

खबर शेयर करें

सुपरस्टार सिंगर टू के मंच पर गोविंदा और चंकी पांडे की ग्रैंड एंट्री हुई. सभी जजेस के साथ कंटेस्टेंट भी तालियां बजाने लगे. उसके बाद दोनों मेहमान मंच पर ही लाल दुपट्टे वाली गाने पर डांस करने लगे. फिर अपनी अपनी कुर्सी पर विराजमान होते हैं.
Image source: sony tv

आर्यनंदा ने गोविंदा के ‘साजन चले ससुराल’ फिल्म का गाना गाया 

आर्यनंदा के साथ कप्तान मोहम्मद दानिश मंच पर पहुंचे. दोनों ने मिलकर गोविंदा की फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ का ‘दिल जान जिगर तुझ पे निसार’ गाना गाया. इस गाने को असल में कुमार सानु और अल्का याग्निक ने गाया था.

उसके बाद आर्यनंदा ने एक और गाना गाया, जो ‘हम’ फिल्म का गाना ‘कागज कलम दवात का’ था. अंत में ‘जिस देश में गंगा रहता है’ का गाना ‘प्रेम जाल में’ था. इस फिल्म में यह गाना सुखविंदर सिंह और अनुराधा श्रीराम के द्वारा गाया गया था.

चंकी पांडे ने कहा– “वाह, आर्यनंदा! आर्यनंदा! आर्यनंदा! मुझे पूरा यकीन है यह शो जब खत्म हो जाएगा, तुम प्लेबैक सिंगर बन जाओगी और मैं चाहता हूं आप मेरे अनन्या के लिए प्लेबैक गाए और चंकी पांडे ने अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड भी किया था, जब आर्यनंदा स्टेज पर गा रही थी.” गोविंदा ने कहा, “मैंने आज तक ऐसा कलाकार नहीं देखा आप दानिश के सामने ऐसे परफॉर्म कर रही थी, मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. उसके बाद गोविंदा ने आर्यनंदा को टोपी पहनाई.”

सोएब अली ने पार्टनर फिल्म का गाना गाया

होस्ट आदित्य नारायण ने बब्लू से पूछा, बबलू आपकी टीम से कौन आ रहा है. भैया, मेरी टीम से धुआंधार सिंगर सोएब अली. उसके बाद सोएब अली मंच पर जाता है और फिल्म पार्टनर का गाना सोनी दे नखड़े गाया, जिसे रियल में सिंगर वाजिद, लाभ जंजुआ और स्नेहा पंत ने गाया था. सोएब अली ने जैसे ही गाना समाप्त किया सुपरस्टार सिंगर 2 के मंच पर तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी. सभी जजेस ने सोएब की तारीफ की और साथ में बैठे मेहमान गोविंदा और चंकी पांडे ने भी प्रशंसा की.

रोहन दास और सायंतानी कांजीलाल ने साथ मिलकर गाया

रोहन दास ने मेहमानों से पूछा, मैंने देखा था ‘आंखें’ मूवी में बड़े काम का बंदर गाने में आप दोनों मिलकर बंदर के साथ परफॉर्म कर रहे थे मुझे बहुत डर लगता है एक बार ऐसे नाच रहे थे आप बहुत फीयरलेस हो वह बंदर आपको काटा नहीं मारा भी नहीं फिर गोविंदा ने कहा वह बंदर जो है शैतान था वह शराबी था रात को इतना दारु पीता था कि पूछो नहीं जब जम के लिए बोला जाता चंकी पर तो वह मुझ पर जमकर के निकल जाता था सांप वाला उसमें सीन था और वैसे वह 2:30 से बाहर आकर ने के पास से बाहर आता था ऐसा वह शॉट था मैंने पूछा कि इसे टांका लगाया कि नहीं तो कहा कि हां हां बेफिक्र रहिए काटेगा नहीं फिर शॉट ओके हुआ.
जो लोग चोरी करके सीनाजोरी करते हैं टोपी पहनकर धोखा देते हैं पैसा देकर जान लेते हैं उनसे भला तो मेरा बंदर है अपने उस साथ का पेट भरता है और चैन की जिंदगी पसंद करता है चलो बजाओ बंदर के नाम पर ताली
उसके बाद रोहन दास ने बड़े काम का बंदर गाना गाया जो फिल्म आंखें का गाना था. इस गाने को गोविंदा, चंकी पांडे और कुमार सानू ने गाया था. फिर रोहन दास और सायंतनी कांजीलाल ने मिलकर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का गाना चलो इश्क लड़ाए गाया. इस गाने को अल्का याग्निक और उदित नारायण ने गाया था. दोनों ने एक और गाना गाया. फिल्म कुली नंबर वन का ‘मैं तो रास्ते से जा रहा था’ गाना गाया था. इस गाने को अल्का याग्निक और कुमार सानू ने मिलकर गाया था.

ऋतुराज ने हर्षिता भट्टाचार्य के साथ मिलकर गाना गाया 

ऋतुराज ने म्यूजिशियंस अनूप के ऊपर आटा गिरा दिया. उसका यह भी प्लान फेल हो गया क्योंकि उसने जज हिमेश के लिए जाल बिछाया था. परंतु हर बार की तरह इस बार भी म्यूजिशियन अनूप फंस गए और हिमेश रेशमिया को कुछ नहीं हुआ.

ऋतुराज और हर्षिता भट्टाचार्य ने फिल्म ‘राजा बाबू’ का ‘मेरा दिल ना तोड़ो’ गाना गाया. वैसे इस गाने को अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया था. दोनों ने एक और गाना गाया जो फिल्म आंखें का प्रसिद्ध गाना ‘लाल दुपट्टे वाली अपना नाम तो बता’ था. इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति और अल्का याग्निक ने गाया था. जजेस ने खूब प्रशंशा की. 

चंकी पांडे ने कहा कैसी क्लियर परफॉर्मेंस पीसीएस में ऐसी कोई स्टेटस नहीं थी जिससे कोई कह सके कि कहीं ऊपर नीचे हुआ हो मुझे लगता है कि मुझे अपेक्षा नहीं थी बच्चों से कोई कैसे उम्मीद कर सकता है खासकर ऋतुराज बहुत अच्छे गाए. गोविंदा ने कहा ऋतुराज आप पंगे हमेशा बड़े लोग से लेते हो अब देखो हर्षिता आप से लंबी है आपने कितना अच्छा गाया और अपने तो हिमेश के साथ पंगा लिया है आपकी दुश्मनी वर्ल्ड फेमस हो गई है उसके बाद गोविंदा ने ऋतुराज के साथ गाने पर डांस भी किया.

सायशा ने पवनदीप राजन के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया

सायशा के साथ पवनदीप राजन मंच पर पहुंचे और दोनों ने तान छेड़ी. तेज़ाब मूवीस का गाना सो गया यह जहां सो गया आसमां था जिसे आसानी से सायशा ने गा दिया. तेज़ाब फिल्म में इस गाने को नितिन मुकेश, साबिर कुमार और अल्का याग्निक ने गाया था. कप्तान पवनदीप और सेसा ने एक और गाना गाया जो साजन मूवीस का गाना था. ‘तुम तो धोखेबाज हो’ गाने को गाया, इस गाने को अल्का याग्निक और कुमार सानू ने गाया था. सभी जजेस के साथ मेहमानों ने भी तारीफ की.

मणि ने ‘ओमकारा’ मूवी का गाना गाया

सलमान अली की टीम से कंटेस्टेंट मणि स्टेज पर पहुंचा. मणि ने ओमकारा फिल्म का प्रसिद्ध गाना नैना गाया. जजेस के साथ बैठे मेहमान को भी अपनी आवाज से प्रभावित किया.

जावेद अली ने कहा इसने जो परफॉर्मेंस किया है ऐसा मैंने पहली बार देखा है अलका याग्निक ने कहा जावेद यह गा नहीं रहा था पुकार रहा था यह अंदर की चीख बाहर आ रही थी.

मोहम्मद फैज और अरूणिता कांजीलाल ने सुरो से सभी को चकित कर दिया

होस्ट आदित्य नारायण ने अरूणिता कांजीलाल से कहा की आपकी टीम से कौन आ रहा है तो अरूणिता ने कहा फैज के साथ मैं खुद आ रही हू. दोनों ने ‘खददार’ मूवीस का ‘तुमसे प्यारा कोई नहीं है’ गाना गाया. फिल्म में इस गाने को कुमार सानू और अलका याग्निक ने गाया था. उसके बाद दोनों ने ‘आपके आ जाने से’ गाने को गाया, जो ‘खुदगर्ज’ फिल्म का गाना था. फैज के गाने सुनकर सभी जजेस ने तालियां बजाई.
चंकी पांडे ने कहा– “फैज फैज फैज, मैं तो क्या मेरा पूरा परिवार आपका फैन है इसलिए असली अनन्या इंस्पेक्ट पहली बार जब मैंने सो के बारे में सुना था अनन्या ने आकर मुझे कहा डैड एक सुपरस्टार सिंगर में एक सिंगर है आने वाले टाइम में इंडिया का जस्टिन बीबर बनने वाला है क्योंकि यह गाना तो बहुत अच्छा गाता है पर यह सुपर सुपर क्यूट है.”

प्रत्यूष आनंद और सायली ने मंच पर आकर तहलका मचा दिया

प्रत्यूष आनंद और शायरी में हीरो नंबर 1 फिल्म का मशहूर गाना सोना कितना सोना है गाने को गाया. दोनों ने एक और गाना अंखियों से गोली मारे गाया. जिसके बाद जजेस के साथ शो में आए हुए मेहमानों ने भी जमकर प्रत्युष की तारीफ की.

लेटेस्ट न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *