आरा के नवादा थाना क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले में तालाब में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसके बाद गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है.
मौत के बाद, परिवार वाले का रो रो कर बुरा हाल
घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. उसके बाद पुलिस की टीम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बुजुर्ग कि शव की तलाशी अभियान जारी है.
जानकारी के अनुसार, मृतक टाउन थाना क्षेत्र के बिनटोली निवासी स्वर्गीय सीताराम के 60 वर्षीय पुत्र दयानंद थे. दयानंद अपने साथियों के साथ कतीरा स्थित गांधी नगर में तालाब की सफाई करने गए थे. उसी दौरान में पानी में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई. वहां पर मौजूद साथियों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.