जिंदगी में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता है. ऐसा ही हाल आरा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है, जहां पर एक युवक चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.
युवक की पहचान नही हो पाई है
दानापुर रेल खंड के आरा रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन पर ट्रैक के पास गिरा हुआ था, जिसके बाद आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दरअसल, युवक चलती ट्रेन से गिर गया था जिसके बाद कई घंटों तक ट्रैक पर पड़ा रहा. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, घायल युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि उनके पास से ऐसी कोई चीज नहीं मिली है जिससे उनके बारे में पता चल सके. हालांकि, स्थानीय थाना को इस बात की जानकारी दे दी गई है. पुलिस जल्द ही युवक की पहचान कर, उनके परिवार वालों तक जानकारी पहुंचाएंगे.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.