आजकल बिजनेस को ग्रो(grow) करना कितना आसान हो गया है. किसी भी बिजनेस को ऑनलाइन ले जाओ और अपने धंधे को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए. जितना ज्यादा लोग आपके बिजनेस को जानेंगे, उतना ज्यादा धंधा से कमाई होगा. परंतु कई लोग अक्सर पूछते हैं कि अपने बिजनेस को ऑनलाइन कैसे ले जाएं और कितना खर्चा लगता है ऑनलाइन ले जाने के लिए.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाना चाहते हैं तो आपको पैसे लगाने की आवश्यकता नहीं है. आप Google my buisness में जाकर, अपने कारोबार का बिजनेस प्रोफाइल बनाएं और अपने धंधे को online ले जाए. वर्ष 2022 में गूगल ने google my buisness का नाम बदलकर google buisness profile कर दिया.
Google Buisness profile kya hai। गूगल बिजनेस प्रोफाइल क्या है ?
Google buisness profile एक ऐसा टूल है, जिसकी मदद से अपने व्यवसाय को ऑनलाइन लाया जा सकता है ताकि कमाई अधिक से अधिक हो और आप एक सफल उद्यमी बने गूगल बिजनेस प्रोफाइल गूगल का ही एक ऐसा प्लेटफार है जो पिछले कुछ वर्षों से काफी चर्चा में वजन लोगों को व्यवसाय बढ़ रहा है और लोग अत्यधिक पैसा कमा रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि गूगल पर कारोबार का प्रोफाइल बनाकर, उनका व्यवसाय एक ब्रांड बन जा रहा है.
आपको गूगल में बिजनेस प्रोफाइल बनाने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे तब जाकर यह संभव है. आप दो तरीके से google बिजनेस प्रोफाइल बना(create a google buisness profile) सकते हैं. अगर आप मोबाइल से बनाना चाहते हैं तो गूगल क्रोम या गूगल मैप्स की मदद से बिजनेस प्रोफाइल(buisness profile) बना सकते हैं. लैपटॉप या कंप्यूटर में भी आसानी से बना सकते हैं, जैसे मोबाइल में गूगल क्रोम में buisness profile बनाया जाता है. वैसे ही आप अपने कंप्यूटर से बिजनेस प्रोफाइल बना सकते हैं. आइए जानते हैं, पूरा process ताकि आप एक सफल उद्यमी बने और कई लोगों को रोजगार मिले.
Google search करके Buisness profile बनाएं। How to setup a google buisness profile
Step 1– सबसे पहले google chrome में google buisness profile सर्च करना होगा.
Step 2– उसके बाद Manage Now पर क्लिक करना होगा. ( ध्यान रखें आप उसी जीमेल आईडी को सेलेक्ट करें, जिस पर अकाउंट बनाना चाहते हैं. अगर आप क्लाइंट के लिए अकाउंट बनाना चाहते हैं तो क्लाइंट का Gmail से बिजनेस अकाउंट बनाएं)
Step 3– Find and manage your buisness, अगर आपका पहले से गूगल पर बिजनेस प्रोफाइल बना रखा है तो यहां पर सर्च करके मैनेज कर सकते हैं. अगर आपने पहले से गूगल पर buisness profile नही बनाया है तो add your buisness to google पर क्लिक करें, जैसे नीचे के इमेज में प्रदर्शित है.

Step 4– उसके बाद What’s the name of your buisness ऑप्शन पर अपने व्यापार का नाम दे सकते हैं और फिर Next पर क्लिक करें.

Step 5– इसके बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा जैसे नीचे की इमेज में शो कर रहा है आप बिजनेस कैटेगरी में अपने बिजनेस का केटेगरी डाले ताकि गूगल को आपके बिजनेस के बारे में पता चल सके और रैंकिंग में भी काफी मददगार साबित होता है. इसलिए अपने बिजनेस कैटेगरी को ध्यानपूर्वक सेलेक्ट करें. उसके बाद Next के बटन पर क्लिक करें.

Step 6– Do you want to add a location customers visit, like a store or office: यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे yes और No. अगर आप अपने बिजनेस के लोकेशन को कस्टमर को शो(show) कराना चाहते हैं तो yes के ऑप्शन पर क्लिक करें और नहीं कराना चाहते तो No पर क्लिक करें. उसके बाद Next के बटन को दबाए.

Step 7– What’s the address के ऑप्शन में आपको अपने बिजनेस का पता ऐड करना होगा ताकि कस्टमर को आपके व्यापार का पता मालूम हो.

- अगर आप india से है तो india ही रहने दें.
- Street address के जगह पर फुल एड्रेस भर दे.
- City के जगह पर अपने शहर का नाम ऐड करें जिस शहर में आप क बिजनेस है.
- आपने जहां पर बिजनेस को खोला है उस जगह का पिन कोड डालना होगा.
- स्टेट के ऑप्शन के जगह पर अपने स्टेट कोचों ने जिस भी राज में आपका बिजनेस है उस रात को सेलेक्ट करें. उसके बाद Next के बटन पर क्लिक करें.
Step 8– उसके बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आपको देखने को मिलेगा, जैसे नीचे की इमेज में दिख रहा होगा. अगर आपको इस लिस्ट में अपना बिजनेस का नाम दिखे तो आप उसे सेलेक्ट करें. वरना आप None of these के ऑप्शन को सिलेक्ट करके Next के बटन पर क्लिक करें.

Step 9– Where are you located के ऑप्शन में आपको मैप दिखेगा, जहां पर एक पिन होगा. आपका बिजनेस जहां पर भी हो उस पिन को अपने बिजनेस के लोकेशन पर ड्रॉप कर दें. उसके बाद Next पर क्लिक करें. (ध्यान रखें इसे सावधान पूर्वक करें ताकि कस्टमर को आपके लोकेशन तक पहुंचने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े)
Step 10– अगर आपका व्यवसाय कुछ इस प्रकार का है जैसे कि आप किसी प्रोडक्ट को कस्टमर के लोकेशन तक डिलीवरी की सुविधा मुहैया कराते हैं तो Yes पर क्लिक करें. वरना आप No पर क्लिक करें और Next के बटन पर क्लिक करें.

< अगर आपने yes के ऑप्शन को क्लिक किया था. तो आपके सामने कुछ इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा जैसे नीचे की इमेज में प्रदर्शित है. आप उन एरिया को सेलेक्ट करें, जहां पर किसी प्रकार की सेवा, कस्टमर को देना चाहते हैं.
Step 11– उसके बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा, जहां पर आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, उसे फिल अप करना होगा.

- Contact phone number की जगह पर अपने बिजनेस नंबर को डालें ताकि कोई भी कस्टमर आपको डायरेक्ट कॉल कर सकें. ध्यान रखें, आपको अपना निजी नंबर नहीं देना है, वरना आपको डिस्टरबेंस(disturbance) होगा.
- अगर आपका कोई वेबसाइट है तो आप वेबसाइट को ऐड कर सकते हैं अगर नहीं है तो I don’t need a website पर क्लिक कर सकते आप चाहे तो तीसरे ऑप्शन को सिलेक्ट करके info based free website बना सकते हैं. उसके बाद Next के बटन पर क्लिक करें.
Step 12– उसके बाद Verify का ऑप्शन दिखेगा आपको अपने बिजनेस को बेवफाई करने के लिए आपके पोस्ट ऑफिस में एक कोड आएगा उस कोड को एंटर करना होता है 12 दिनों के अंदर यह कोड आपको प्राप्त होगा.
- Postcard by mail– इस option में अपना नाम डाले ताकि उस नाम से आपके पास पोस्ट ऑफिस के द्वारा कोड प्राप्त हो.
- आप चाहे तो बाद में भी verify कर सकते हैं. इसके लिए later के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.( ध्यान रखें बिना verify किए हुए, आपका बिजनेस गूगल पर शो नही होगा)
Step 13– Add your services: इस ऑप्शन में आप अपने सर्विस को ऐड कर सकते हैं और आप चाहे तो एड कस्टम सर्विस पर क्लिक करके सर्विस ऐड कर सकते हैं. फिर save के बटन पर क्लिक करें.
Step 14– Add buisness hours: इस एक्शन में आप अपने बिजनेस आवर को सेलेक्ट कर सकते हैं आपका बिजनेस कब कब खुला रहता है और किस समय बंद हो जाता है. उसके बाद save के बटन पर क्लिक करके save करें.

Step 15– Add buisness description: आपको अपने बिजनेस के बारे में बताना होगा ताकि कस्टमर को आपके व्यापार के बारे में पूरी जानकारी रहे. उसके बाद save करे.

Step 16– Add photos of your buisness– आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस के फोटो को ऐड कर सकते हैं और Next के बटन पर क्लिक करें या skip भी कर सकते हैं.
Step 17– उसके बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़े. अब आपका अकाउंट पूरी तरह से बनकर कंप्लीट हो गया है.
Google maps के जरिए Buisness profile बनाएं।How to setup a google buisness profile
Step 1– सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से google map install करना होगा.
Step 2– उसके बाद गूगल मैप की प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.
Step 3– इसमें आपको एक ऑप्शन मिलेगा, add your buisness उस पर क्लिक करें.
Step 4– उसके बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जैसे नीचे की इमेज में प्रदर्शित है.
Buisness profile manager मैं अपना प्रोफाइल क्रिएट करना होगा आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे दोनों ऑप्शन को फिल करना मैंडेटरी(mandatory) है. अगर आप इस ऑप्शन को fill नहीं करेंगे तो आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे. इसलिए दोनों ऑप्शन को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस स्थान को fill करे.

- Buisness name के जगह पर अपने बिजनेस का नाम ऐड करें जो भी आपका बिजनेस का नाम होगा(e.g. mohan kirana store, radha beauty parlour etc).
- Buisness category के ऑप्शन में आपको अपने बिजनेस का कैटेगरी ऐड करना है ताकि गूगल को आपके बिजनेस के बारे में जानकारी हो सके और कस्टमर तक आपके बिजनेस को प्रमोट करें (e.g. online marketing, school etc)
Step 5– उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि कि आप अपने लोकेशन को कस्टमर को शो कराना चाहते हैं ताकि वे आपके स्टोर या ऑफिस तक पहुंच सके. अगर कराना चाहते हैं तो yes के आइकन पर क्लिक करें. वरना No को क्लिक करके Next के बटन पर क्लिक करें.

Step 6– what’s the address के सेक्शन में बिजनेस का एड्रेस भरना होगा. जैसे नीचे के इमेज में दिखाया गया है.
- आप किस देश के है अगर india से है तो india को रहने दें.
- उसके बाद Street address मैं उस जगह का full एड्रेस दें (e.g. no. 3e, Road number 44 A, jubilee).
- City क्यों समय शहर को ऐड करना होगा जहां पर आपका बिजनेस स्थित है.
- Pin code मैं उस एरिया का पिन कोड ऐड करें.
- उस state को सेलेक्ट करें, जिस राज्य में आपका बिजनेस स्थित है .उसके बाद Next के बटन पर क्लिक करें.
Step 7– उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा, जहां पर आपके बिजनेस रिलेटेड कुछ नाम आएंगे. अगर उसमें आपका कोई बिजनेस नहीं है तो आप None of these के ऑप्शन को सिलेक्ट कर Next के बटन पर क्लिक करें.
Step 8– अब आपको बिजनेस के लोकेशन को पॉइंट करना होगा. गूगल मैप में आपको एक पॉइंट दिख रहा होगा. इसकी मदद से अपने बिजनेस के सही पते को पॉइंट करें. ध्यान रखें कोई भी गड़बड़ी ना हो. अगर आप अभी बिजनेस के लोकेशन पर है तो लोकेशन ऑन कर ले ताकि पॉइंटर ऑटोमेटिक point कर लेगा. इसके बाद Next के बटन पर क्लिक करें.

Step 9– Do you provide deliveries or home and office visits: अगर आप कस्टमर को डिलीवरी की सुविधा देते हैं तो yes के ऑप्शन पर क्लिक करें. अगर आप इस प्रकार की सुविधा अपने कस्टमर को नहीं देना चाहते हैं तो No के ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद Next के बटन पर टैप करें.
Step 10– Add contact info: बिजनेस के लिए सबसे जरूरी होता है कांटेक्ट इनफार्मेशन अगर कस्टमर को आपके बिजनेस के बारे में पता चल जाता है पर वह आपको कैसे कांटेक्ट करें. इसलिए आपको अपना नंबर ऐड करना होगा, साथ ही अपनी वेबसाइट का यूआरएल(URL) डालना होगा. अगर आपके पास बिजनेस का कोई वेबसाइट नहीं है, तो I don’t have a website को सेलेक्ट करके नेक्स्ट के बटन पर टैप(tap) करें.

Step 11– Stay in the know: इस अवसर में आप से पूछा जाता है कि क्या आप गूगल पर अपने व्यवसाय के लिए अपडेट और अनुशंसाए चाहते हैं. अगर चाहते हैं तो yes को सेलेक्ट करके नेक्स्ट के बटन पर टैप करें.

Step 12– आपने जो मोबाइल नंबर ऐड किया था. उस पर एक ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को सबमिट करके verify करें ( आप दोनो तरीके से कर सकते हैं text ya call के जरिए एक Otp आता है). ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि गूगल पहचान करता है कि क्या आप इस व्यवसाय के ओनर है.
Step 13– उसके बाद Code accept हो जाएगा. Next के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े.
Step 14– Add buisness hours: आप किस किस दिन अपने बिजनेस को ओपन करना चाहते हैं और क्या आप का टाइम हो जाएगा इसके लिए आपके टाइम भी बनाना होता है आप अपने बिजनेस को कब से कब खोलना चाहते हैं ताकि ग्राहकों को टाइमिंग का पता चले और उस टाइम पर आपके बिजनेस के लोग के लोकेशन पर आकर खरीदारी करें. उसके बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें. आप चाहे तो इस ऑप्शन को Skip भी कर सकते हैं.

Step 15– Add messages: इस ऑप्शन को इनेबल(enable) रहने दे, जिससे आपका कस्टमर आप से बातें कर सकें और बिजनेस से रिलेटेड कुछ भी क्यूरी(query) हो, मैसेज के जरिए वार्तालाप कर सके. उसके बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें.

Step 16– Add buisness description: इस ऑप्शन में अपने बिजनेस के बारे में डिस्क्राइब करना होगा. आप ज्यादा से ज्यादा 750 शब्द लिख सकते हैं. उसके बाद नेक्स्ट के बटन को दबाएं.

Step 17– Add photos of your store: आपको अपने स्टोर का फोटो ऐड करना होगा. इसके लिए आपको ऐड फोटोस पर क्लिक करना होगा. आप कैमरा के जरिए फोटो क्लिक कर सकते हैं. नहीं तो ब्राउज़र के सेक्शन पर जाकर, एक साथ मल्टीपल फोटो सेलेक्ट कर ऐड कर सकते हैं.

Step 18– सभी डिटेल्स ऐड होने के बाद कंटिन्यू के आइकन पर क्लिक करें. अब आपका बिजनेस गूगल पर शो होने लगेगा. परंतु इसके लिए 2 सप्ताह का इंतजार करें. उसके बाद आपका बिजनेस गूगल पर सर्च होने लगेगा.
How to delete your google my buisness account। गूगल माय बिजनेस से खाता कैसे हटाएं ?
< अगर आप अपने बिजनेस प्रोफाइल को रिमूव करना चाहते हैं तो Remove buisness profile पर क्लिक करें.
< आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा, जहां पर लिखा होगा कि आप अपने बिजनेस प्रोफाइल को परमानेंट रिमूव करना चाहते हैं तो continue के आइकन पर क्लिक करें.
< उसके बाद एक पॉपअप आएगा रिमूव के ऑप्शन पर क्लिक करें.
< फिर एक और pop–up आएगा, जहां पर लिखा होगा profile content and managers removed. फिर Done के ऑप्शन पर टैप करें.
< अब आपका बिजनेस खाता गूगल से हट गया परंतु पूर्ण रूप से हटने में एक सप्ताह का समय लगता है.
Google business profile settings। गूगल बिजनेस प्रोफाइल सेटिंग्स

google buisness profile को सेटिंग्स करने के लिए settings के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर आने के बाद आपको email notification की सेटिंग्स करनी होती है आप किस तरह की notification अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं. नीचे दिए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.
Language: आप किस भाषा में नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं. अगर आप इंग्लिश को सेलेक्ट करेंगे तो आपको बिजनेस से रिलेटेड, ईमेल पर इंग्लिश नोटिफिकेशन आएगी. अगर हिंदी में नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो हिंदी को सेलेक्ट करें.
Preferred email: आपके पास कोई दूसरी ईमेल होगी तो यहां पर show करेगी.
Important updates: अगर आप इसे ◻️(uncheck) करते हैं तो गूगल की तरफ से इंपॉर्टेंट अपडेट्स आपको प्रदान नहीं होंगे. इसलिए ☑️(check) ही रहने दें.
Customer messages: इस सेक्शन को (☑️check) करते हैं तो कस्टमर जो भी मैसेज करेंगे, वो आपके तक पहुंचेंगे. अगर आप ◻️(uncheck) करेंगे तो आपको कुछ भी मैसेज नहीं मिलेंगे.
Customer reviews: इस ऑप्शन को ☑️(check) करेंगे तो जो भी कस्टमर आपके बिजनेस आईडी पर review देगा, आपके पास ईमेल के द्वारा नोटिफिकेशन पहुंचेगा.
Questions and answers: इस एक्शन को ☑️(check) कर रखे क्योंकि आपके बिजनेस से रिलेटेड जो भी क्वेश्चन आंसर होंगे, वो आपको ईमेल पर प्राप्त होंगे.
Bookings: किसने भी आपके प्रोडक्ट या इन चीजों का बुकिंग किया है तो उसका नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ☑️(check) करना होगा. अगर आप नोटिफिकेशन नहीं पाना चाहते हैं तो ◻️(uncheck) कर दे.
Quotes: कस्टमर से न्यू quotes रिक्वेस्ट प्राप्त होंगे, इस ऑप्शन को ☑️(check) रहने दे.
Photos: व्यापार के फोटो से संबंधित जानकारी प्राप्त होगी, इसके लिए ☑️(check) करके छोड़ दे.
Buisness profile health: इस ऑप्शन को भी ☑️ (check) करके छोड़ दें ताकि बिजनेस से रिलेटेड अलर्ट्स एंड सजेशंस आपको मिलेंगे.
Insights: अगर आप बिजनेस से रिलेटेड इनसाइट्स की जानकारी ईमेल के द्वारा पाना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को ☑️(check) करे.
Product updates: इस सेक्शन को भी आप ☑️(check) रखें ताकि प्रोडक्ट की अपडेट की इंफॉर्मेशन आपको मिले.
Posts: आपके बिजनेस प्रोफाइल के बारे में updates and suggestions मिलेंगे, जब आप ☑️(check) करके छोड़ दें.
Reminder: इस एक्शन को भी ☑️(check) ही रहने दे ताकि नई अलर्ट की इंफॉर्मेशन आपको ईमेल के द्वारा मिले.
Feedback: अगर आप फीडबैक की नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो ☑️(check) रखें. अगर फीडबैक नोटिफिकेशन नहीं पाना चाहते हैं तो ◻️ (Uncheck) ही रहने दें.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.