भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के मझौआ हवाई अड्डा शिव शक्ति नगर बगीचे के समीप बुधवार की शाम लापता युवक का शव बरामद होने से, आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
सूत्रों के मुताबिक, मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहां ओपी अंतर्गत सलेमपुर गांव वार्ड नंबर 5 निवासी स्वर्गीय पंचानंद दुबे का 19 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार है. घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना इंचार्ज अविनाश कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.
मृतक के दादा ने पूरी घटना के बारे में बताया

मृतक के दादा कृपाशंकर दुबे ने बताया कि उनका पोता मुंगेर में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करता है. 20 दिन पहले मुंगेर से पॉलिटेक्निक की परीक्षा खत्म होने के बाद अपने गांव आया था. कुछ दिन पहले वह अपने दोस्तों के साथ दिल्ली गया था. मंगलवार को वापस अपने दोस्तों के साथ घर लौटा था. उसके बाद आकाश ने अपनी मां से मुलाकात किया. फिर वह अपने बुआ के पास बाइक से मझौआ गया था. मंगलवार की शाम अपने बाइक को घर के बाहर खड़ा करके अपने दोस्तों के साथ बाहर चला गया था. इसी बीच करीब रात सवा 10 बजे उसकी मां ने फोन किया था तब उसने फोन पर बताया था कि वह बहुत दिक्कत में है, बाद में फोन से बात करेगा. कुछ देर बाद उसकी मां ने फोन पर दोबारा कॉल किया उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था.
इसके बाद मृतक की मां ने मीडियाकर्मी को बुधवार को फोन कर बताया कि उसका बेटा कल रात से ही घर वापस नहीं लौटा है, जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया. बुधवार की देर शाम करीब 8:00 बजे उसकी बुआ ने फोन कर बताया कि न्यूज़ पर ऐसी घटना के बारे में बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे.
मृतक के दादा ने दोस्तों पर ही उसकी हत्या करने की आशंका जताई है. हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्त में लेगी.
गौरतलब है, मृतक इसी वर्ष 16 जनवरी को बाइक चोरी के मामले में जेल भी गया था. इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.