भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के गिधा ओपी अंतर्गत धनुपरा स्थित एक रिसोर्ट के समीप रविवार की सुबह एक वैन और एक बाइक की टक्कर हो गई. दरअसल, वैन गैस सिलेंडर से भरी हुई थी तभी सामने से आ रहे दो दोस्त बाइक पर बैठे हुए थे. वैन ने बाइक पर बैठे दोनो दोस्तों को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद बुरी तरह से जख्मी हो गए.
स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने आरा सदर अस्पताल में जख्मी युवक को भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार करने के बाद नाजुक स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया गया.
जख्मी युवक आरा के नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं
सूत्रों के मुताबिक, आरा के नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सचिदनाथ के 30 वर्षीय पुत्र राजू कुमार है और उसी थाना क्षेत्र के स्वर्गीय चंदेश्वर सिंह के 27 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार शामिल है. घायल युवक ने बताया की किसी काम हेतु कायमनगर जा रहे थे तभी वैन ने उनके बाइक में टक्कर मार दी. उसके बाद उनके परिजन अस्पताल में पहुंचे. परिवार वाले आरा सदर अस्पताल से पटना अस्पताल ले गए.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.